Text Copied
Love Shayari Collection ❤ ?
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे तुम ही हो मेरे लबों की हँसी… तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
Hindi Shayari Collection ❤ ?
ख्यालों में वही सपनों में वही लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं हम जागते रहे दुनिया सोती रही एक बरसात ही थी, जो हमारे साथ रोती रही।
Sweet Love Shayari ❤ ?
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं आप क्या जानो कहां से हमारे गम आते हैं आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहां किसी ने कहा था कि ठहरो हम भी आते हैं।
Love Romantic Shayari ❤ ?
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
Best Shayari For Love ❤ ?
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है रात होती है तो आंखों में उतर आता है मैं उसके ख्याल से निकलू तो कहां जाऊं वह मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है।
Hindi Me Love Shayari ❤ ?
भंवर से निकलकर किनारा मिला है जीने को फिर से एक सहारा मिला है बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
Sweet Shayari ❤ ?
तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है हर लम्हा तेरा एहसास रहता है तुझ बिन धडकने रुक सी जाती है कि तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।
Sad Shayari In hindi ❤ ?
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
Love Ki Shayari ❤ ?
तड़प के देखो किसी की चाहत में तो समझ पाओगे कि इंतजार क्या होता है यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे तो कैसे जान पाओगे कि प्यार क्या होता है।
Sad Romantic Shayari ❤ ?
तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।
Shayari Love Shayari ❤ ?
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है बातें करने का अंदाज हुआ करता है जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।
Most Romantic Shayari ❤ ?
गुलाब के फूल को हम कमल बना देते आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते आप ही हम पर मरती नहीं…! वरना आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।
Indian Love Shayari ❤ ?
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता।
Love Shayari Hindi Me ❤ ?
उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें।
Cute Love Shayari ❤ ?
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए एक बार जी के तो देखो हमारे लिए दिल की क्या औकात आपके सामने हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए।
Heart Touching Shayari ❤ ?
तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
Shayari Related To Love ❤ ?
न जिद है न कोई गुरूर है हमे बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे इश्क गुनाह है तो गलती की हमने सजा जो भी हो मंजूर है हमें।
Love And Shayari ❤ ?
दिल तड़पता है इक ज़माने से आ भी जाओ किसी बहाने से बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन इक तुम्हारे क़रीब आने से।
Hindi Me Shayari ❤ ?
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
Best Shayari ❤ ?
हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए हम मरते गए उनकी बेरुखी से और वो हमें आजमाते गए सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएं करना पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए।
Romantic Love Shayari ❤ ?
दिल के हर कोने में बसाया है आपको अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको यकीं न हो तो मेरी अॉखों में देख लीजिये अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
Short Love Shayari ❤ ?
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो आपका नाम आ जाता है कब तक छुपाऊं दिल की बात आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है।
Top Love Shayari ❤ ?
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
Hindi Shayari ❤ ?
हर साँस में उनकी याद होती है मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
Romantic Shayari on Love ❤ ?
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने न सही पर आस-पास हूं पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं।
Indian Love Shayari ❤ ?
अपने आसमान से मेरी जमीन देख लो तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो एक झूठ तुम बोलो और यकीन मेरा देख लो।
Shayari In Hindi ❤ ?
भूलकर भी तुझे न भूल पायेगें हम बस यही एक वादा निभा पायेगें हम खुद को भी मिटा देंगे जहान से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।
Latest Love Shayari ❤ ?
दिल से रोए मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे वह हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
Shayari For Love ❤ ?
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
Latest Love Shayari ❤ ?
यादों में हमारी आप भी खोए होंगे खुली आंखों से कभी आप भी सोए होंगे माना हंसना है अदा गम छुपाने की पर हंसते हंसते कभी आप भी रोए होंगे।
Hindi Love Shayari ❤ ?
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Love Shayari ❤ ?
काश तू चाँद मैं तारा होता आसमान पे एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हें दूर से देखते पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
Comments
Post a Comment