Text Copied
गजब लव शायरी
अब ना कोई शिकवा, ना गिला, ना कोई मलाल रहा, सितम तेरे भी बे हिसाब रहे, सब्र मेरा भी कमाल रहा।
ट्रू लव शायरी
? उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने, और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे।?
बेहतरीन लव शायरी
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो !!
टॉप लव शायरी
कुछ इस तरह टूट के बिखरे हम कि वापिस फिर मुझे जुड़ना ना आया तेरे जाने के बाद ये अहसास हुआ कि तू असलियत नहीं था सिर्फ़ एक साया
हिंदी लव शायरी
दर्द इतना हैकि सहा नहीं जाता चुप हूँ अब कि कुछ कहा नहीं जाता तेरी बेहयाई है ये या है तेरी बेवफ़ाई अब तेरा ज़िक्र भीबर्दाश्त किया नही जाता
गजब लव शायरी
जिन्हें शौंक था अखबार के पन्नों पर बने रहने का... समय बीता औरवो रद्दी के भाव बिक गए..
ट्रू लव शायरी
?कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम, क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए ..!
बेहतरीन लव शायरी
मुझे चाहने वालों की तादात, बढती जा रही है मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!
टॉप लव शायरी
कुछ एहसास ना कभी मरते है और ना कम होते है बस इंसान वक्त के साथ उन्हें दिखाना छोड़ देता है..!
हिंदी लव शायरी
अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी...! दिलों पे राज किया पर, मुहब्बत को तरस गए...!
गजब लव शायरी
हमने पूछा ऊनसे हमारे अलावा किसी और से भी मोहब्बत है तुम्हे तो वो मुस्कुरा कहे गये ऊड़ते परीदों का कभी एक आशीयाना नही होता
ट्रू लव शायरी
प्यार की हर रसम निभाई थी मैने.. तुम्हें पाने के लिए हर किश्ती डुबाई थी मैने.. तुमने कदर ना जानी मेरी वफाओ की.. तुम्हारी चाहत में हर खुशी लुटाई थी मैने..
बेहतरीन लव शायरी
कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता, जिन्दगी का हर पल सुहाना नहीं होता, जुदा होना तो किस्मत की बात है पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता
टॉप लव शायरी
बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये, के वो आज नजरों से अपनी पिलाये मजा तो तब ही पीने का यारो, इधर हम पियें और नशा उनको आये
हिंदी लव शायरी
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम! यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा! मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी! कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!
गजब लव शायरी
रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही, कैसे कहदू आज फिर होश नही ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं, हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही
ट्रू लव शायरी
ये दिन ये रात ये लम्हे मुझे अच्छे लगते हैं तुम्हे सोचूं तो ये सारे सिलसिले मुझे अच्छे लगते हैं बहुत दूर तक चलना मगर वही रहना मुझे तुम से तुम तक के दायरे अच्छे लगते हैं
बेहतरीन लव शायरी
ना वो आ सके ना "हम" कभी जा सके ! ना दर्द दिल का किसी को "हम" सुना सके !! बस बैठे रहे "हम" उनकि यादों में!! ना उन्होंने याद किया और ना "हम" उनको भुला सके !!!!
टॉप लव शायरी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥ दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥ कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥ कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥
हिंदी लव शायरी
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था ! आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !! जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे !!! वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!!!
गजब लव शायरी
तुम हज़ार बार भी रुठोगी तो मना लूंगा तुमको मगर, शर्त ये है कि मेरे हिस्से की मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो
ट्रू लव शायरी
हम उठ के चले तेरे महफिल से ! पीछे से तुम ने पुकारा भी नहीं....!! फिर खुद ही रुक गए कदम मेरे ! क्योंकी तेरी मोहब्बत के बिना मेरा गुजारा नहीं !!
बेहतरीन लव शायरी
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे तुम्हारे बस में अगर हो तो हमें भूल जाओ तुम्हें भूलने में शायद जमाना लग
टॉप लव शायरी
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं
हिंदी लव शायरी
मेरे इश्क में दर्द नहीं था पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था, होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था
Comments
Post a Comment