Text Copied
टॉप लव शायरी
" तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना..!!"
हिंदी लव शायरी
*** हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे.. क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मीलेंगे... यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना.. कल शाम भी कहा था,कल शाम मीलेंगे.... आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना.. यूं मिलना अच्छा नहीं, किसी काम से मिलेंगे.... ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं.. उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे... यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा.. कि सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे..***???
गजब लव शायरी
अल्फ़ाज़ चुराने की जरूरत ही न पड़ी कभी तेरे बेहिसाब ख्यालों ने, बेतहाशा लफ्ज़ दिये ..
ट्रू लव शायरी
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे ! हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे । आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना । इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे ।
बेहतरीन लव शायरी
शिकवे शिकायत में उलझ कर रह गई मोहब्बत अपनी, समझ नहीं आता इश्क किया था या कोई मुकदमा लङ रहे थे!
टॉप लव शायरी
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर, जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया
हिंदी लव शायरी
यूँ तो उम्र है बहुत छोटी सी, पर हर छोटे से लम्हे को तू जी भर के जी ले, ख्वाब सी इस ज़िन्दगी में, ख्वाब ऐसे बन की लेके रुखसत इस जहां से खुले जब आँखें तेरी तब खुदा से सामना करने में कभी झुके न तेरी नज़र
गजब लव शायरी
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी… मिलेगीं नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी… उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना… वो नादान है यारों अपना हाथ जला लेगी
ट्रू लव शायरी
क्या उम्मीद करें हम उनसे, जिन को वफा मालूम नहीं। गम देना मालूम है, मगर गम की दवा मालूम नहीं
बेहतरीन लव शायरी
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता, पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता, हम पुछ्ते की कौन हो तुम, और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता
टॉप लव शायरी
रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो जैसे ज़िंदगी को सांसो का सहारा हो याद करना हमे उस पल मे जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो
Love Shayari In hindi ❤ ?
इस लफ्ज़ ए-मोहब्बत का इतना सा फ़साना है सिमटे तो दिल ए-इश्क फेले तो जमाना है यह इश्क नहीं आसान इतना तो समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
Hindi Love Shayari ❤ ?
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
Romantic Shayari ❤ ?
ख्वाब बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे।
Best Love Shayari ❤ ?
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
New Love Shayari ❤ ?
मैने सब कुछ पाया है बस तुझको पाना बाकी है कुछ कमी नहीं जिंदगी में बस तेरा आना बाकी है।
Love Shayari Collection ❤ ?
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
Love Shayari ❤ ?
आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है जिससे हम आपका नाम लिखते हैं।
Sad Love Shayari ❤ ?
हाल अपना तुम्हें बताना क्या चीर के दिल तुम्हें दिखाना क्या वही रोना है सदा का अब भी दास्तान फिर वही दोहराना क्या बेकरारी ही है जुदाई में गम की बातें तुम्हें सुनाना क्या मेरी चुप्पी मे तेरी मोहब्बत है बेवजह हाथों को हिलाना क्या।
Best Love Shayari ❤ ?
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो कल में आज ऐसी बात हो न हो आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
Romantic Shayari In Hindi ❤ ?
जब खामोश आंखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नहीं कब दिन कब रात होती है।
Best Love Shayari In Hindi ❤ ?
जैसे खुदा की तरफ से कोई नज़राना मिल गया… नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
Love Shayari Hindi Me ❤ ?
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना कितना प्यार है उससे ये जता भी देना कि दिल उसका कहीं और ना लग जाए करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना कि बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना।
New Love Shayari ❤ ?
तुझे चाहा भी तो इजहार ना कर सके कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके तुने मांगा भी तो अपनी जुदाई मांगी और हम थे की इंकार न कर सके।
Best Love Shayari ❤ ?
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे।
"We all seemed round and said, there’s received to be a more automated means attempt this|to do this}," said Price. They are laser-focused on their sport and their rapid-fire of button hits certainly one of the|is among the|is probably considered one of the} most repetitive and well-timed movements in the complete on line casino. The list of legal casinos varies from one nation to a different or a minimum of} one|to 1} state to a different, as it 코인카지노 is the case in the United States.
ReplyDelete