Skip to main content

हिंदी लव शायरी [2]



Text Copied

हिंदी लव शायरी


मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं

गजब लव शायरी


कितना और बदलूँ ख़ुद को जीने के लिए ऐ ज़िन्दगी, थोड़ा सा तो मुझको मुझमें बाक़ी रहने दे

ट्रू लव शायरी


दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थ मेरे कत्ल की साजिश मैं पहुंचा तो बोलें यार तेरी उम्र बहुत लम्बी है.?

बेहतरीन लव शायरी


खत्म कब हो ये कुछ नहीं मालूम हर नफ्स पर है मौत का खतरा जिन्दगी इस तरह है दुनिया में जैसे काँटों पे ओस का कतरा

टॉप लव शायरी


मेरी मसरूफ़ियत के हर लम्हे में शामिल हैं तुम्हारी यादें, सोचो मेरी फुरसतों का आलम क्या होगा

हिंदी लव शायरी


मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर कि लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही

गजब लव शायरी


कमी तेरे नसीबों में रही होगी, कि तू मेरी ना हुई मैने तो कोशिश बहुत की, तुझे अपना बनाने की

ट्रू लव शायरी


खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं, चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं

बेहतरीन लव शायरी


तुम शब्दों की जादूगर हो, मै ख़ामोशी का सौदागर हू, तुम ने जब चाहा, जो चाहा, कह दिया, मै हर बार, हर बात हंस कर सह गया।

टॉप लव शायरी


कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर कि पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।

हिंदी लव शायरी


उसकी बेवफाई पर भी फिदा होती है जान मेरी, खुदा जाने उसमें वफ़ा होती तो क्या होता

गजब लव शायरी


किया था वादा साथ निभाने का, आज पैगाम भेज दिया भुलाने का भूल से भी अगर हम भूल गए तो रुला देगा हमें वह अंदाज तेरे मुस्कुराने का

ट्रू लव शायरी


??हाँ मै एक दर्द की किताब बनना चाहता हूँ दोस्तो, जो भी पढे मुझे, अश्क बनकर उनकी आँखों से गिरना चाहता हूँ??

बेहतरीन लव शायरी


तरस गया हूं आपके दीदार को, फिर भी दिल आप ही को याद करता है, हम से खुशनसीब तो आपके घर का आईना है, जो हर रोज आपके हुस्न का दीदार करता है

टॉप लव शायरी


ऐसा इश्क करो कि धड़कन में बस जाए, सांस भी लो तो खुशबू उसी की आए प्यार का नशा आंखों पर छा जाए बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये

हिंदी लव शायरी


सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर इन अल्फाजों को ख़ूबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता ताजमहल, अगर इश्क इसको अपनी पहचान न देता

गजब लव शायरी


"ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ, ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ..ना उसके बिन रहा जाऐ.."

ट्रू लव शायरी


करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को, चले जाएंगे हम कभी ना वापस आने को करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आंसू बहाने को

बेहतरीन लव शायरी


देखा था जिसे मैंने कोई और था शायद वो कौन है जिससे तेरी सूरत नहीं मिलती हंसते हुए चेहरों से है बाज़ार की ज़ीनत रोने को यहाँ वैसे भी फुरसत नहीं मिलती

टॉप लव शायरी


मौसमो का ख़याल रखा करो कुछ लहू मैं उबाल रखा करो लाख सूरज से दोस्ताना हो चंद जुगनू भी पाल रखा करो

हिंदी लव शायरी


मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है, तुझे खोना भी मुश्किल है , तुझे पाना भी मुश्किल है, जरा सी बात पर आंखें भिगो के बैठ जाते हो, तुझे अब अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है, उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकिन, तेरी खातिर सितारे तोड़ कर लाना भी मुश्किल है, तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली, पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है?

गजब लव शायरी


अब ना कोई शिकवा, ना गिला, ना कोई मलाल रहा, सितम तेरे भी बे हिसाब रहे, सब्र मेरा भी कमाल रहा।

ट्रू लव शायरी


? उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने, और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे।?

बेहतरीन लव शायरी


शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो !!

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

Comments

Popular posts from this blog

600+ हिंदी शायरी लिखा हुआ ( लिखी हुई हिंदी शायरी )

वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो.. मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो.. तेरी महोब्त में हम सब कुछ खो बैठे.. जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो ! हिंदी शायरी लिखा हुआ "आ कर ख़्यालों में मेरे बाकी जहाँ बेख्याल कर जाते हो हमें भी सिखा दो हुनर, कैसे यह कमाल कर जाते हो "!! ❤ हिंदी शायरी लिखा हुआ "घांव इतना गहरा है बयां क्या करे हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें अब इससे ज्यादा उनका इंतझार क्या करे" हिंदी शायरी लिखा हुआ "जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये." हिंदी शायरी लिखा हुआ "तुझे तो गैरो की महफ़िलो मे मुस्काना पड़ता है, पर सोच तुझे देखकर हमे, अपने दिल को कितना समझाना पड़ता है..." हिंदी शायरी लिखा हुआ "ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!" हिंदी शायरी लिखा हुआ "बिकता है गम इश्क के बाज़ार में, लाखों दर्द छुपे होते हैं. एक छोटे से इंकार में, हो जाओ अगर ज़माने से दुखी, तो स्...

[शायरी 2020 ] 2020 की शायरी

!! उठा के ऐड़ियां चलने से कद नही बढ़ता !! !! मेरे रकीब से कह दो कि अपनी हद मे रहे !! 2020 की शायरी [शायरी 2020] " _शेर, छलांग मारने के लिए एक_ _कदम पीछे लेता है।_ _इसी तरह जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है।_ _तो कमर कस लें, की अब जिंदगी में एक ऊंची छलांग लेने का वक़्त है।_ 2020 की शायरी [शायरी 2020] " कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता, जिन्दगी का हर पल सुहाना कितना होता, जुदा होना तो किस्मत की बात है.. पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता 2020 की शायरी [शायरी 2020] " मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि, तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी..." 2020 की शायरी [शायरी 2020] " लिबास कितना भी क़िमती हो या सस्ता घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता..." 2020 की शायरी [शायरी 2020] " ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है, कोई किसी से मिल जाता है तो, कोई किसी से बिछड़ जाता है, जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में, वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है… " 2020 की शायरी [शायरी 2020] ""कभी किसी को छला नहीं, इसीलिए तो मैं चला नहीं""👈 2020 की शायरी [शायरी 202...

हिंदी लव शायरी [3]

टॉप लव शायरी कुछ इस तरह टूट के बिखरे हम कि वापिस फिर मुझे जुड़ना ना आया तेरे जाने के बाद ये अहसास हुआ कि तू असलियत नहीं था सिर्फ़ एक साया हिंदी लव शायरी दर्द इतना हैकि सहा नहीं जाता चुप हूँ अब कि कुछ कहा नहीं जाता तेरी बेहयाई है ये या है तेरी बेवफ़ाई अब तेरा ज़िक्र भीबर्दाश्त किया नही जाता गजब लव शायरी जिन्हें शौंक था अखबार के पन्नों पर बने रहने का... समय बीता औरवो रद्दी के भाव बिक गए.. ट्रू लव शायरी ?कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम, क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए ..! बेहतरीन लव शायरी मुझे चाहने वालों की तादात, बढती जा रही है मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..! टॉप लव शायरी कुछ एहसास ना कभी मरते है और ना कम होते है बस इंसान वक्त के साथ उन्हें दिखाना छोड़ देता है..! हिंदी लव शायरी अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी...! दिलों पे राज किया पर, मुहब्बत को तरस गए...! गजब लव शायरी हमने पूछा ऊनसे हमारे अलावा किसी और से भी मोहब्बत है तुम्हे तो वो मुस्कुरा कहे गये ऊड़ते परीदों का कभी ए...