Text Copied
टॉप लव शायरी
कुछ इस तरह टूट के बिखरे हम कि वापिस फिर मुझे जुड़ना ना आया तेरे जाने के बाद ये अहसास हुआ कि तू असलियत नहीं था सिर्फ़ एक साया
हिंदी लव शायरी
दर्द इतना हैकि सहा नहीं जाता चुप हूँ अब कि कुछ कहा नहीं जाता तेरी बेहयाई है ये या है तेरी बेवफ़ाई अब तेरा ज़िक्र भीबर्दाश्त किया नही जाता
गजब लव शायरी
जिन्हें शौंक था अखबार के पन्नों पर बने रहने का... समय बीता औरवो रद्दी के भाव बिक गए..
ट्रू लव शायरी
?कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम, क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए ..!
बेहतरीन लव शायरी
मुझे चाहने वालों की तादात, बढती जा रही है मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!
टॉप लव शायरी
कुछ एहसास ना कभी मरते है और ना कम होते है बस इंसान वक्त के साथ उन्हें दिखाना छोड़ देता है..!
हिंदी लव शायरी
अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी...! दिलों पे राज किया पर, मुहब्बत को तरस गए...!
गजब लव शायरी
हमने पूछा ऊनसे हमारे अलावा किसी और से भी मोहब्बत है तुम्हे तो वो मुस्कुरा कहे गये ऊड़ते परीदों का कभी एक आशीयाना नही होता
ट्रू लव शायरी
प्यार की हर रसम निभाई थी मैने.. तुम्हें पाने के लिए हर किश्ती डुबाई थी मैने.. तुमने कदर ना जानी मेरी वफाओ की.. तुम्हारी चाहत में हर खुशी लुटाई थी मैने..
बेहतरीन लव शायरी
कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता, जिन्दगी का हर पल सुहाना नहीं होता, जुदा होना तो किस्मत की बात है पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता
टॉप लव शायरी
बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये, के वो आज नजरों से अपनी पिलाये मजा तो तब ही पीने का यारो, इधर हम पियें और नशा उनको आये
हिंदी लव शायरी
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम! यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा! मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी! कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!
गजब लव शायरी
रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही, कैसे कहदू आज फिर होश नही ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं, हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही
ट्रू लव शायरी
ये दिन ये रात ये लम्हे मुझे अच्छे लगते हैं तुम्हे सोचूं तो ये सारे सिलसिले मुझे अच्छे लगते हैं बहुत दूर तक चलना मगर वही रहना मुझे तुम से तुम तक के दायरे अच्छे लगते हैं
बेहतरीन लव शायरी
ना वो आ सके ना "हम" कभी जा सके ! ना दर्द दिल का किसी को "हम" सुना सके !! बस बैठे रहे "हम" उनकि यादों में!! ना उन्होंने याद किया और ना "हम" उनको भुला सके !!!!
टॉप लव शायरी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥ दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥ कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥ कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥
हिंदी लव शायरी
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था ! आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !! जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे !!! वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!!!
गजब लव शायरी
तुम हज़ार बार भी रुठोगी तो मना लूंगा तुमको मगर, शर्त ये है कि मेरे हिस्से की मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो
ट्रू लव शायरी
हम उठ के चले तेरे महफिल से ! पीछे से तुम ने पुकारा भी नहीं....!! फिर खुद ही रुक गए कदम मेरे ! क्योंकी तेरी मोहब्बत के बिना मेरा गुजारा नहीं !!
बेहतरीन लव शायरी
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे तुम्हारे बस में अगर हो तो हमें भूल जाओ तुम्हें भूलने में शायद जमाना लग
टॉप लव शायरी
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं
हिंदी लव शायरी
मेरे इश्क में दर्द नहीं था पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था, होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था
गजब लव शायरी
?इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो... की हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नीद नही आती...?
ट्रू लव शायरी
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा; दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा; गुज़र रही है रात उनकी याद में; कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!
बेहतरीन लव शायरी
मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में पर वो सब से अलग था, जो किस्मत में नहीं था!
Wynn Tower King Suite | Gaming - Casinoland 메리트카지노총판 메리트카지노총판 jeetwin jeetwin クイーンカジノ クイーンカジノ 642Online Casino Free Bet Offers - Gold Casino
ReplyDeleteRajveer Deol Biography in hindi: राजवीर देओल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल के छोटे बेटे और धर्मेंद्र के पोते, एक उभरते हुए सितारे हैं जो अपनी पहली फिल्म ‘दोनो’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। जानिए उनकी जीवनी, उम्र, कद, वजन, परिवार, नेट वर्थ और करियर यात्रा के बारे में, जो उन्हें आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा बना सकती है।
ReplyDelete