Skip to main content

हिंदी लव शायरी [7]



Text Copied

Love Romantic Shayari ❤ ?


किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।

Best Shayari For Love ❤ ?


जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है रात होती है तो आंखों में उतर आता है मैं उसके ख्याल से निकलू तो कहां जाऊं वह मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है।

Hindi Me Love Shayari ❤ ?


भंवर से निकलकर किनारा मिला है जीने को फिर से एक सहारा मिला है बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।

Sweet Shayari ❤ ?


तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है हर लम्हा तेरा एहसास रहता है तुझ बिन धडकने रुक सी जाती है कि तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।

Sad Shayari In hindi ❤ ?


मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।

Love Ki Shayari ❤ ?


तड़प के देखो किसी की चाहत में तो समझ पाओगे कि इंतजार क्या होता है यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे तो कैसे जान पाओगे कि प्यार क्या होता है।

Sad Romantic Shayari ❤ ?


तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।

Shayari Love Shayari ❤ ?


दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है बातें करने का अंदाज हुआ करता है जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।

Most Romantic Shayari ❤ ?


गुलाब के फूल को हम कमल बना देते आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते आप ही हम पर मरती नहीं…! वरना आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।

Indian Love Shayari ❤ ?


तुझे मोहब्बत करना नहीं आता मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता।

Love Shayari Hindi Me ❤ ?


उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें।

Cute Love Shayari ❤ ?


माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए एक बार जी के तो देखो हमारे लिए दिल की क्या औकात आपके सामने हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए।

Heart Touching Shayari ❤ ?


तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।

Shayari Related To Love ❤ ?


न जिद है न कोई गुरूर है हमे बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे इश्क गुनाह है तो गलती की हमने सजा जो भी हो मंजूर है हमें।

Love And Shayari ❤ ?


दिल तड़पता है इक ज़माने से आ भी जाओ किसी बहाने से बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन इक तुम्हारे क़रीब आने से।

Hindi Me Shayari ❤ ?


कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

Best Shayari ❤ ?


हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए हम मरते गए उनकी बेरुखी से और वो हमें आजमाते गए सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएं करना पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए।

Romantic Love Shayari ❤ ?


दिल के हर कोने में बसाया है आपको अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको यकीं न हो तो मेरी अॉखों में देख लीजिये अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।

Short Love Shayari ❤ ?


कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो आपका नाम आ जाता है कब तक छुपाऊं दिल की बात आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है।

Top Love Shayari ❤ ?


तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

Hindi Shayari ❤ ?


हर साँस में उनकी याद होती है मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

Romantic Shayari on Love ❤ ?


उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने न सही पर आस-पास हूं पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं।

Indian Love Shayari ❤ ?


अपने आसमान से मेरी जमीन देख लो तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो एक झूठ तुम बोलो और यकीन मेरा देख लो।

Shayari In Hindi ❤ ?


भूलकर भी तुझे न भूल पायेगें हम बस यही एक वादा निभा पायेगें हम खुद को भी मिटा देंगे जहान से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

Latest Love Shayari ❤ ?


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

Comments

  1. With RSM, a technician makes use of silicone Cat Sweaters to take an impression of the ear canal, that impression is 3D scanned, and after some minor tweaking the model is 3D printed with a resin 3D printer. The electronics are added and then it’s shipped to the person. Using this process, tons of of hundreds of listening to aids are 3D printed each year. Adidas’ 4D range has a completely 3D printed midsole and is being printed in massive volumes. We did an article back then, explaining how Adidas have been initially releasing just 5,000 pairs of the shoes to the general public}, and had aimed to promote 100,000 pairs of the AM-infused designs by 2018.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

600+ हिंदी शायरी लिखा हुआ ( लिखी हुई हिंदी शायरी )

वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो.. मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो.. तेरी महोब्त में हम सब कुछ खो बैठे.. जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो ! हिंदी शायरी लिखा हुआ "आ कर ख़्यालों में मेरे बाकी जहाँ बेख्याल कर जाते हो हमें भी सिखा दो हुनर, कैसे यह कमाल कर जाते हो "!! ❤ हिंदी शायरी लिखा हुआ "घांव इतना गहरा है बयां क्या करे हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें अब इससे ज्यादा उनका इंतझार क्या करे" हिंदी शायरी लिखा हुआ "जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये." हिंदी शायरी लिखा हुआ "तुझे तो गैरो की महफ़िलो मे मुस्काना पड़ता है, पर सोच तुझे देखकर हमे, अपने दिल को कितना समझाना पड़ता है..." हिंदी शायरी लिखा हुआ "ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!" हिंदी शायरी लिखा हुआ "बिकता है गम इश्क के बाज़ार में, लाखों दर्द छुपे होते हैं. एक छोटे से इंकार में, हो जाओ अगर ज़माने से दुखी, तो स्...

[शायरी 2020 ] 2020 की शायरी

!! उठा के ऐड़ियां चलने से कद नही बढ़ता !! !! मेरे रकीब से कह दो कि अपनी हद मे रहे !! 2020 की शायरी [शायरी 2020] " _शेर, छलांग मारने के लिए एक_ _कदम पीछे लेता है।_ _इसी तरह जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है।_ _तो कमर कस लें, की अब जिंदगी में एक ऊंची छलांग लेने का वक़्त है।_ 2020 की शायरी [शायरी 2020] " कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता, जिन्दगी का हर पल सुहाना कितना होता, जुदा होना तो किस्मत की बात है.. पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता 2020 की शायरी [शायरी 2020] " मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि, तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी..." 2020 की शायरी [शायरी 2020] " लिबास कितना भी क़िमती हो या सस्ता घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता..." 2020 की शायरी [शायरी 2020] " ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है, कोई किसी से मिल जाता है तो, कोई किसी से बिछड़ जाता है, जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में, वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है… " 2020 की शायरी [शायरी 2020] ""कभी किसी को छला नहीं, इसीलिए तो मैं चला नहीं""👈 2020 की शायरी [शायरी 202...

हिंदी लव शायरी [3]

टॉप लव शायरी कुछ इस तरह टूट के बिखरे हम कि वापिस फिर मुझे जुड़ना ना आया तेरे जाने के बाद ये अहसास हुआ कि तू असलियत नहीं था सिर्फ़ एक साया हिंदी लव शायरी दर्द इतना हैकि सहा नहीं जाता चुप हूँ अब कि कुछ कहा नहीं जाता तेरी बेहयाई है ये या है तेरी बेवफ़ाई अब तेरा ज़िक्र भीबर्दाश्त किया नही जाता गजब लव शायरी जिन्हें शौंक था अखबार के पन्नों पर बने रहने का... समय बीता औरवो रद्दी के भाव बिक गए.. ट्रू लव शायरी ?कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम, क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए ..! बेहतरीन लव शायरी मुझे चाहने वालों की तादात, बढती जा रही है मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..! टॉप लव शायरी कुछ एहसास ना कभी मरते है और ना कम होते है बस इंसान वक्त के साथ उन्हें दिखाना छोड़ देता है..! हिंदी लव शायरी अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी...! दिलों पे राज किया पर, मुहब्बत को तरस गए...! गजब लव शायरी हमने पूछा ऊनसे हमारे अलावा किसी और से भी मोहब्बत है तुम्हे तो वो मुस्कुरा कहे गये ऊड़ते परीदों का कभी ए...