Skip to main content

हिंदी लव शायरी [10]



Text Copied

गजब लव शायरी


?इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो... की हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नीद नही आती...?

ट्रू लव शायरी


कब उनकी पलकों से इज़हार होगा; दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा; गुज़र रही है रात उनकी याद में; कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!

बेहतरीन लव शायरी


मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में पर वो सब से अलग था, जो किस्मत में नहीं था!

टॉप लव शायरी


" तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना..!!"

हिंदी लव शायरी


*** हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे.. क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मीलेंगे... यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना.. कल शाम भी कहा था,कल शाम मीलेंगे.... आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना.. यूं मिलना अच्छा नहीं, किसी काम से मिलेंगे.... ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं.. उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे... यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा.. कि सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे..***???

गजब लव शायरी


अल्फ़ाज़ चुराने की जरूरत ही न पड़ी कभी तेरे बेहिसाब ख्यालों ने, बेतहाशा लफ्ज़ दिये ..

ट्रू लव शायरी


लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे ! हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे । आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना । इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे ।

बेहतरीन लव शायरी


शिकवे शिकायत में उलझ कर रह गई मोहब्बत अपनी, समझ नहीं आता इश्क किया था या कोई मुकदमा लङ रहे थे!

टॉप लव शायरी


बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर, जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया

हिंदी लव शायरी


यूँ तो उम्र है बहुत छोटी सी, पर हर छोटे से लम्हे को तू जी भर के जी ले, ख्वाब सी इस ज़िन्दगी में, ख्वाब ऐसे बन की लेके रुखसत इस जहां से खुले जब आँखें तेरी तब खुदा से सामना करने में कभी झुके न तेरी नज़र

गजब लव शायरी


वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी… मिलेगीं नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी… उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना… वो नादान है यारों अपना हाथ जला लेगी

ट्रू लव शायरी


क्या उम्मीद करें हम उनसे, जिन को वफा मालूम नहीं। गम देना मालूम है, मगर गम की दवा मालूम नहीं

बेहतरीन लव शायरी


काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता, पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता, हम पुछ्ते की कौन हो तुम, और वो हस कर खुदको हमारी ‎जान बताता

टॉप लव शायरी


रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो जैसे ज़िंदगी को सांसो का सहारा हो याद करना हमे उस पल मे जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो

Love Shayari In hindi ❤ ?


इस लफ्ज़ ए-मोहब्बत का इतना सा फ़साना है सिमटे तो दिल ए-इश्क फेले तो जमाना है यह इश्क नहीं आसान इतना तो समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

Hindi Love Shayari ❤ ?


मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।

Romantic Shayari ❤ ?


ख्वाब बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे।

Best Love Shayari ❤ ?


तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।

New Love Shayari ❤ ?


मैने सब कुछ पाया है बस तुझको पाना बाकी है कुछ कमी नहीं जिंदगी में बस तेरा आना बाकी है।

Love Shayari Collection ❤ ?


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

Love Shayari ❤ ?


आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है जिससे हम आपका नाम लिखते हैं।

Sad Love Shayari ❤ ?


हाल अपना तुम्हें बताना क्या चीर के दिल तुम्हें दिखाना क्या वही रोना है सदा का अब भी दास्तान फिर वही दोहराना क्या बेकरारी ही है जुदाई में गम की बातें तुम्हें सुनाना क्या मेरी चुप्पी मे तेरी मोहब्बत है बेवजह हाथों को हिलाना क्या।

Best Love Shayari ❤ ?


लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो कल में आज ऐसी बात हो न हो आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।

Romantic Shayari In Hindi ❤ ?


जब खामोश आंखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नहीं कब दिन कब रात होती है।

Best Love Shayari In Hindi ❤ ?


जैसे खुदा की तरफ से कोई नज़राना मिल गया… नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

Comments

Popular posts from this blog

600+ हिंदी शायरी लिखा हुआ ( लिखी हुई हिंदी शायरी )

वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो.. मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो.. तेरी महोब्त में हम सब कुछ खो बैठे.. जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो ! हिंदी शायरी लिखा हुआ "आ कर ख़्यालों में मेरे बाकी जहाँ बेख्याल कर जाते हो हमें भी सिखा दो हुनर, कैसे यह कमाल कर जाते हो "!! ❤ हिंदी शायरी लिखा हुआ "घांव इतना गहरा है बयां क्या करे हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें अब इससे ज्यादा उनका इंतझार क्या करे" हिंदी शायरी लिखा हुआ "जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये." हिंदी शायरी लिखा हुआ "तुझे तो गैरो की महफ़िलो मे मुस्काना पड़ता है, पर सोच तुझे देखकर हमे, अपने दिल को कितना समझाना पड़ता है..." हिंदी शायरी लिखा हुआ "ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!" हिंदी शायरी लिखा हुआ "बिकता है गम इश्क के बाज़ार में, लाखों दर्द छुपे होते हैं. एक छोटे से इंकार में, हो जाओ अगर ज़माने से दुखी, तो स्...

[शायरी 2020 ] 2020 की शायरी

!! उठा के ऐड़ियां चलने से कद नही बढ़ता !! !! मेरे रकीब से कह दो कि अपनी हद मे रहे !! 2020 की शायरी [शायरी 2020] " _शेर, छलांग मारने के लिए एक_ _कदम पीछे लेता है।_ _इसी तरह जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है।_ _तो कमर कस लें, की अब जिंदगी में एक ऊंची छलांग लेने का वक़्त है।_ 2020 की शायरी [शायरी 2020] " कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता, जिन्दगी का हर पल सुहाना कितना होता, जुदा होना तो किस्मत की बात है.. पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता 2020 की शायरी [शायरी 2020] " मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि, तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी..." 2020 की शायरी [शायरी 2020] " लिबास कितना भी क़िमती हो या सस्ता घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता..." 2020 की शायरी [शायरी 2020] " ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है, कोई किसी से मिल जाता है तो, कोई किसी से बिछड़ जाता है, जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में, वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है… " 2020 की शायरी [शायरी 2020] ""कभी किसी को छला नहीं, इसीलिए तो मैं चला नहीं""👈 2020 की शायरी [शायरी 202...

हिंदी लव शायरी [7]

Love Romantic Shayari ❤ ? किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये। Best Shayari For Love ❤ ? जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है रात होती है तो आंखों में उतर आता है मैं उसके ख्याल से निकलू तो कहां जाऊं वह मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है। Hindi Me Love Shayari ❤ ? भंवर से निकलकर किनारा मिला है जीने को फिर से एक सहारा मिला है बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है। Sweet Shayari ❤ ? तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है हर लम्हा तेरा एहसास रहता है तुझ बिन धडकने रुक सी जाती है कि तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है। Sad Shayari In hindi ❤ ? मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है। Love Ki Shayari ❤ ? तड़प के देखो किसी की चाहत में तो समझ पाओगे कि इंतजार क्या होता है यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे तो कै...