Text Copied
![]() |
Love Shayari in Hindi |
🐾🌿🐾🌿🐾🌿🐾🌿🐾🌿🐾
इरादा था उनकी पहलू में अश्क बहानेका
उनके बगैर , आंसुओं में बह गए हम ।।
🐾🌿🐾🌿🐾🌿🐾🌿🐾🌿🐾
बेहतरीन लव शायरी
💞💖मैंने कब कहा था..
कि तुम प्यार नहीँ पाओगे..;
रूह तक भीगा देने वाला..
मेरा एहसास कहाँ से लाओगे ?💖💞
बेहतरीन लव शायरी
💞उन पंछियों को कैद में रखना आदत नही हमारी ..,,💕
💞जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों..💕
बेहतरीन लव शायरी
💘💘💘
एक दिन तो सो ही जाना है
हमेशा के लिये:::::::::::
रोना तो इन रातों का है ::::::::
जिनमे तेरी यादें हमे सोने नही
देती
💘💘💘
बेहतरीन लव शायरी
💕💕💕
अजनबी बन के कोई आया था,
ऐसा लगा जैसे वो मेरा साया था,
लोग करते हैं रौशनी घर में
उसने तो ''दिल'' में दिया जलाया था.........
💕💕💕
बेहतरीन लव शायरी
💕रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है
जो ज़माने की मजबूरियों से नही
दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो 💕
बेहतरीन लव शायरी
💓🎻💓🎻💓🎻💓🎻💓🎻💓
आँखों में रहा दिल में उतर कर ना देखा;
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर ना देखा;
पत्थर मुझे कहता है मुझे चाहने वाला;
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर ना देखा।
💓🎻💓🎻💓🎻💓🎻💓🎻💓
बेहतरीन लव शायरी
🎭बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ;
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ;
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को;
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
बेहतरीन लव शायरी
🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒
अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही
आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिये,
क्योंकि
आप उनकी जिन्दगी की वो
रोशनी की किरण हैं
जो उन्हें सिर्फ,
अन्धेरों में ही दिखाई देती है.
⭐🌸 😊 🌸⭐
बेहतरीन लव शायरी
🍃🍃🍃
हम नादान थे जो
उन्हे हमसफर समझ बैठे ....
वो चलते तो थे मेरे साथ
लेकिन किसी औऱ के लिए .....
🍃🍃🍃
बेहतरीन लव शायरी
🍃: चार लाइने दोस्तों के नाम:-
"काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
"साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
"चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें!
"क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए!
"मौसम को जो महका दे उसे 'इत्र' कहते हैं!
"जीवन को जो महका दे उसे ही 'मित्र' कहते है!
"क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं "दोस्त"
"क्यूँ गम को बाँट लेते हैं "दोस्त"
"न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है!
"फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं "दोस्त"😘😘
बेहतरीन लव शायरी
🌱बड़ा तकलीफ देता है,
जिंदगी का वो लम्हा,
जब हम चाह कर भी,
किसी के नही हो सकते🌱
बेहतरीन लव शायरी
❣मोहब्बत को जो निभाते है
उनको मेरा सलाम है ....
❣और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते
है...उनको मेरा ये पैगाम है...
❣"वादा-ए-वफ़ा करो ,,तो फिर
खुद को फ़ना करो...
❣वरना खुद के लिए,, किसी की
जिंदगी ना तबाह करो....
बेहतरीन लव शायरी
✍बताओ फ़िर' उसे क्यूँ नहीँ मेहसूस होती बेचैनियां मेरी,
जो अक्सर कहती है , "बहुत अच्छे से जानती हूँ मैँ तुम्हेँ"
बेहतरीन लव शायरी
⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈
उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ …
ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |
लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख –मिचौली का …
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ l
चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक
गिरेबान में अपने ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l
ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हें मुबारक …
मुझे क्या फ़िक्र मैं कश्तियां और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हू
⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈
बेहतरीन लव शायरी
♥तू तो मेरी जान है, फ़िर क्यूँ
तेरी ही याद मेरी जान ले रही है♥
बेहतरीन लव शायरी
“बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं बिन मिले तेरा हाल बना सकते है हमारे प्यार में इतना दम है की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”
बेहतरीन लव शायरी
“तुम्हारा एक पल का साथ खरीदने के लिए...,💕💕
थोड़ी-थोड़ी जिन्दगी रोज़ बेचते है हम...।”
बेहतरीन लव शायरी
“इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है...,
उम्मीदों से ही घायल है...उम्मीदों पर ही जिंदा है..🙏
बेहतरीन लव शायरी
शाम सूरज को ढलना सिखाती है;
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है;
गिरने वाले को तकलीफ तो होती है मगर;
ठोकर इंसान को चलना सिखाती है।
बेहतरीन लव शायरी
शहर क्या देखें, के हर मंज़र में जाले पड़ गए;
ऐसी गर्मी है, कि पीले फूल काले पड़ गए;
मैं अँधेरों से बचा लाया था अपने आप को;
मेरा दुख ये है, मेरे पीछे उजाले पड़ गए।
बेहतरीन लव शायरी
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है, हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है !
बेहतरीन लव शायरी
ज़िन्दगी गुज़र जाती है ये ढूँढने में कि.....ढूंढना क्या है..!!
अंत में तलाश सिमट जाती है इस सुकून में कि... जो मिला.. वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है .. !
बेहतरीन लव शायरी
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है;
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है;
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं;
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।
बेहतरीन लव शायरी
होठों पे मुहब्बत के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समंदर के ख़ज़ाने नहीं आते।
पलके भी चमक उठती हैं सोते में हमारी
आंखों को अभी ख़्वाब छुपाने नहीं आते।
दिल उजडी हुई इक सराय की तरह है
अब लोग यहां रात बिताने नहीं आते।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
इस शहर के बादल तेरी जुल्फ़ों की तरह है
ये आग लगाते है बुझाने नहीं आते।
क्या सोचकर आए हो मुहब्बत की गली में
जब नाज़ हसीनों के उठाने नहीं आते।
बेहतरीन लव शायरी
हो सके तो मुड़ के देख लेना, जाते जाते...
❤💖💞❣
तेरे आने के भ्रम में ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे...!
बेहतरीन लव शायरी
हुई उनसे यूँ मुलाक़ात के मुस्कुरा भी ना सके हम।
दो अश्क उनको जाता देख बहा भी ना सके हम।
बेहतरीन लव शायरी
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें;
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे;
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि;
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
बेहतरीन लव शायरी
हिचक़ियों से
एक बात का पता चलता है
कि कोई हमें याद तो करता है
बात ना करे
तो कोई गम नहीं
पर कोई आज भी हम पर
अपने कुछ लम्हें
बर्बाद तो करता है
बेहतरीन लव शायरी
हाँ अब कम लिखता हूँ...
❤💖💞❣
नुमाइश गम की हो या जख्म की अच्छी नहीं होती ....!
बेहतरीन लव शायरी
हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने,
हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,
पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने!
बेहतरीन लव शायरी
हसीनो ने हसीन बन कर गुनाह किया;
औरों को तो ठीक पर हमें भी तबाह किया;
अर्ज़ किया जब ग़ज़लों में उनकी बेवफाई का;
औरों ने तो ठीक उन्होंने भी वाह-वाह किया।
बेहतरीन लव शायरी
हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको,
मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली..
बेहतरीन लव शायरी
हसरतों पर रिवाजों का सख्त पहरा है,
न जाने कौन सी उम्मीद पर जाकर, यह दिल ठहरा है,
मेरी आँखों में से छलकते हुए यह अश्क और गम की कसम,
मेरा यह प्यार, बहुत गहरा है.
बेहतरीन लव शायरी
हसरत थी सच्चा प्यार पाने की,
मगर चल पडी आँधियां जमाने की,
मेरा गम कोई ना समझ पाया,
क्युँकी मेरी आदत थी सबको हसाने की..
बेहतरीन लव शायरी
हसना हमारा किसी को गवारा नही होता,
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा नही होता,
मिलते है हर लोग तन्हा ज़िंदगी में,
पर हर कोई आप सा प्यारा नही होता.
बेहतरीन लव शायरी
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है|
बेहतरीन लव शायरी
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है..
बेहतरीन लव शायरी
हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में, वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं, बहुत याद आते है तेरे साथ बीताये हुये लम्हें, वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं |
बेहतरीन लव शायरी
हर मायूस को हँसाने का
कारोबार है अपना
दिलों का दर्द खरीद लेते है
बस यही रोजगार है अपना।।
बेहतरीन लव शायरी
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते;
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते;
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है;
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
बेहतरीन लव शायरी
हर चेहरे पर गुमान उसका था
बसा न सका खाली मकान उसका था
लाखो दर्द मिट गए दिल से लेकिन
जो मिट न सका वो एक नाम उसका था.. !!
बेहतरीन लव शायरी
हर घडी एक नाम याद आता है;
कभी सुबह, कभी शाम याद आता है;
सोचते हैं हम कि कर लें फिर से मोहब्बत;
फिर हमें मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
बेहतरीन लव शायरी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई है..
लोग कहते हैं प्यार में निंद उड़ जाती है..
हम ने निंदों में ही प्यार की दुनिया बनाई है
बेहतरीन लव शायरी
हमेशा सरफरोशी का ही जज्बा दिल में रखना है....
झुका हो जुल्म के आगे तो सर अच्छा नही लगता...
बेहतरीन लव शायरी
हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत; रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत; देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की; बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की।
बेहतरीन लव शायरी
हमारी सारी चालाकी वहीं पे खो के गुज़री है
किसी के दिल की मायूसी जहाँ से होके गुज़री है,
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुज़री ह
बेहतरीन लव शायरी
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना.
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..
बेहतरीन लव शायरी
हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने! आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने! हमें ज़िन्दगी तो दी किसी और ने! पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने!
बेहतरीन लव शायरी
हमनें जब किया दर्द-ए-दिल बयां, तो शेर बन गया;
लोगों ने सुना तो वाह वाह किया, दर्द और बढ़ गया;
मोहब्बत की पाक रूह मेरे साँसों में है;
ख़त लिखा जब गम कम करने के लिए तो गम और बढ़ गया।
बेहतरीन लव शायरी
हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए;
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए;
मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी;
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए।
बेहतरीन लव शायरी
हम ने तो उसकी हर ख्वाहिश पूरी करने का वादा किया था.. पर हमें क्या पता था की हमें छोडना भी उसकी एक ख्वाहिश होगी..
बेहतरीन लव शायरी
हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गये भुला दो हुमको,
हमने पुछा कैसे!!!!
वो चले गये हाथो मे जाम देकर…
बेहतरीन लव शायरी
हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में
मोमकी तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे…तो
उसकी वफ़ा को सलाम..
बेहतरीन लव शायरी
हम छोड़ चले है महफ़िल को
याद आये कभी तो मत रोना
इस दिल को तसल्ली दे देना
घबराये कभी तो मत रोना
एक ख्वाब सा देखा था हमने
जब आँख खुली तो टूट गया
यह प्यार तुम्हें सपना बनकर
तडपाये कभी तो मत रोना
तुम मेरे ख़यालों में खोकर
बरबाद ना करना जीवन को
जब कोई सहेली बात तुम्हें
समझाये कभी तो मत रोना
जीवन के सफ़र में तनहाई
मुझको तो ना ज़िंदा छोड़ेगी
मरने की खबर ऐ जान-ए-जिगर
मिल जाये कभी तो मत रोना
बेहतरीन लव शायरी
हम खुद पर गुरुर नहीं करते; किसी को दोस्ती करने पर मज़बूर नहीं करते; मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें; उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
बेहतरीन लव शायरी
हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते हैं
जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं।
मुस्तक़िल जूझना यादों से बहुत मुश्किल है
रफ़्ता रफ़्ता सभी घर बार में खो जाते हैं ।
इतना साँसोँ की रफ़ाक़त पे भरोसा न करो
सब के सब मिट्टी के अम्बार में खो जाते हैं ।
मेरी ख़ुद्दारी ने अहसान किया है मुझ पर
वरना जो जाते हैं, दरबार में खो जाते हैं ।
क्या क़यामत है कि सहराओँ में रहने वाले
अपने घर के दर-ओ-दीवार में खो जाते हैं ।
बेहतरीन लव शायरी
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे .
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे .
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद .
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे…
बेहतरीन लव शायरी
हँसी आपकी कोई चुरा न पाए
आपको कभी कोई रुला न पाए..
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी मे आपके
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाए..!!
बेहतरीन लव शायरी
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी.
बेहतरीन लव शायरी
हँसकर कबूल क्या करलीं,
सजाएँ मैंने.......!!
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया,
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का..!!
बेहतरीन लव शायरी
हँसकर अलविदाकह दिया था हमने
पर हर जर्रे में उसकी यादें थी
जब भी अँधेरा साथ होता था मेरे
मेरी आँखें 😭सच्चाई कह जाती थी.......
बेहतरीन लव शायरी
सूख जाते हैं लब,
लफ्ज, मिलते नहीं..
होता नहीं हमसे इश्क बयां..
कैसे बताऊं तुम्हें दिल की लगी..मेरी जान..
कैसे सिखाऊं इन आंखों की जुबां....
बेहतरीन लव शायरी
सुना है ऊपर वाले ने लाखो लोगो की
तक़दीर सवारी है,
काश वो एक बार मुझे भी कह दे के अब
तेरी बारी है.
बेहतरीन लव शायरी
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते..
बेहतरीन लव शायरी
सीख कर गयी है वो मोहब्बत मुझसे
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी...
बेहतरीन लव शायरी
सिर्फ एक ही तमन्ना रखते हैं हम अपने दिल में...
.
मोहब्बत से याद करो.. चाहे मुद्दतो न बात करो.
😊🌹
बेहतरीन लव शायरी
सारी जिन्दगी एक ही हसरत रही दिल ❤️ में...!!!
.
काश की अपनों में कोई तो अपना होता...!!!
बेहतरीन लव शायरी
सारा बदन इक अजीब सी
खुशबू से भर गया....
शायद...... तेरा ख्याल..
हद से गुजर गया..!
बेहतरीन लव शायरी
समझा ना कोई दिल की बात को;
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया;
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से;
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।
बेहतरीन लव शायरी
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे.
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे.
बेहतरीन लव शायरी
सबने कहा इश्क़ दर्द है;
हमने कहा यह दर्द भी क़बूल है;
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे;
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना भी क़बूल है।
बेहतरीन लव शायरी
सब सो गए ख़ुशी ख़ुशी अपना हाल-इ-दिल सुना कर,
काश मेरा भी कोई अपना होता जो मुझसे मेरे जागने की वजह पूछता.
बेहतरीन लव शायरी
सब जतन कर के देखे तुझे भुलाने के,
सब कुछ भूले, यहाँ तक की खुद को भी भुला बैठे,
बस एक तुझे भुला ना सके
बेहतरीन लव शायरी
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो.
बेहतरीन लव शायरी
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है
ये तो आँखों से बयान होती है
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या
दर्द मे ही तो अपनो ओर परयों की पहचान है…
बेहतरीन लव शायरी
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा;
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा;
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा;
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
बेहतरीन लव शायरी
सँवर रहा है अब वज़ूद मेरा, बदल रहा है मिजाज़ मेरा !!
मेरे दिल पर तेरी हुक़ूमत, है मेरी मर्जी पर राज़ तेरा !!
बेहतरीन लव शायरी
शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह,
तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे
बेहतरीन लव शायरी
शराब पीता हूँ मैं तो इसमें भला क्या बुराई है,
ताना देने वालों मुझसे पूछो क्या गमे जुदाई है।
प्यार हुआ है जबसे ‘मैं’ कहीं खो सा गया हूँ,
इश्क़ करने वालों उल्फ़त से अच्छी तनहाई है।
दिल टूटा दर्द हुआ अश्क निकले मैं खूब रोया,
पहले हाले दिल तनहाई था अब दर्दे दिल तनहाई है।
रिश्ते टूटे आस छूटी अब क्यूँ जीऊँ क्यूँ कमाऊ,
अब ऐसा कौन है शहर में जिससे मेरी आशनाई है।
जाम लगा जो होठों से तो दिल को सुकून मिला थोड़ा,
मैखाना है अपना या साकी है, बाकी दुनिया हरजाई है।
दिल मेरा दर्द मेरा, शाम मेरी जाम मेरा मर्जी मेरी,
ऐ दुनिया तुझे भुलाने की बस यही महफूज दवाई है।
बेहतरीन लव शायरी
वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ;
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ
बेहतरीन लव शायरी
वो साथ थी तो...मानो जन्नत थी जिंदगी ! अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है 💞💞💞
बेहतरीन लव शायरी
वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,...
"मज़ा तो तब है चाहत का" जब...
दिल तो जले, पर राख ना हो !!
बेहतरीन लव शायरी
वो शख्स मेरी रग-रग से वाकिफ़ है इस तरह....
कि उसी पे हाथ रखता है, जो दुखती बहुत है..
बेहतरीन लव शायरी
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..
बेहतरीन लव शायरी
वो मुस्कुराकर मिले तो इश्क़ समज बैठे हम,
उनकी उलफत को इज़हार समज बैठे हम,
हमारा नसीब बहोत आच्छा तो नही था,
खुद को उनके मोहब्बत का हक़दार समज बैठे.
बेहतरीन लव शायरी
वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।
बेहतरीन लव शायरी
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
बेहतरीन लव शायरी
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई.
बेहतरीन लव शायरी
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए!
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए!
कभी तो समझो मेरी खामोशी को!
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें!
बेहतरीन लव शायरी
वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनते रहे;
हमारी तन्हाइयों से आँख चुराते रहे;
और हमें बेवफा का नाम मिला क्योंकि;
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे!
बेहतरीन लव शायरी
वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे;
हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे;
और हमें बेवफ़ा का नाम मिला;
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे।
बेहतरीन लव शायरी
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे;
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे;
हमें ही मिल गया बेवफ़ा का ख़िताब क्योंकि;
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे
बेहतरीन लव शायरी
वो जज़्बों की तिजारत थी, यह दिल कुछ और समझा था;
उसे हँसने की आदत थी, यह दिल कुछ और समझा था;
मुझे देख कर अक्सर वो निगाहें फेर लेते थे;
वो दर-ए-पर्दा हकारत थी, यह दिल कुछ और समझा था।
बेहतरीन लव शायरी
वो कहते है भुला देना पुरानी बातों को,
कोई समझाए उन्हे के ईश्क कभी पुराना नहीं होता !!
बेहतरीन लव शायरी
वो करते हैं बात इश्क़ की,
पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
इश्क़ वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
पर उसे पाना सब के बस की बात नही.
बेहतरीन लव शायरी
वो अक्सर मुझसे कहा करती थी कि तुझे
अपना बनाकर ही छोङूगीँ
उसने ऐसा ही किया...
अपना बनाकर छोङ दिया
बेहतरीन लव शायरी
वो #अक्सर #ज्योतिष को हात दिखाकर,
नसीब #पुछती थी अपना
एक बार #मुझे हाथ थमा देती.
तो #नसीब बदल ज्याता #पगली का.
बेहतरीन लव शायरी
वादा करते तो कोई बात होती;
मुझे ठुकराते तो कोई बात होती;
यूँ ही क्यों छोड़ दिया दामन;
कसूर बतलाते तो कोई बात होती।
बेहतरीन लव शायरी
वक्त नूर को बेनूर कर देता है;
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है;
कौन चाहता है अपनों से दूर होना;
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
बेहतरीन लव शायरी
वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है,
जैसा भी हो,
गुजर जाता है!
“कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे.......
खुश रहने वाला इंसान .
कामयाब जरूर हो जाता है ||
बेहतरीन लव शायरी
वक़्त की धूप हो या बारिश,
कुछ कदमों के निशान कभी नही खोते,
जिन्हे याद करके खुश होती हैं आँखें,
वो लोग पास ना होकर भी दूर नहीं होते
बेहतरीन लव शायरी
लोगों से कह दो हमारी तक़दीर से जलना छोड़ दें;
हम घर से खुदा की दुआ लेकर निकलते हैं;
कोई न दे हमें खुश रहने की दुआ तो भी कोई बात नहीं;
वैसे भी हमें खुशियां रास नहीं अक्सर इस वजह से लोग छूट जाते हैं
बेहतरीन लव शायरी
लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं
मैं न जुगनू हूँ, दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं
नींद से मेरा त'अल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों हैं
मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए
और सब लोग यहीं आके फिसलते क्यों हैं
बेहतरीन लव शायरी
लोग हमें कहते है की इतने खामोश ना रहा करो क्यू की खामोशी या अक्षर ना मौजूदगी बया करती है
लेकिन हमारी खामोशी अक्षर मौजूदगी बया करती है
बेहतरीन लव शायरी
लुटता गया, मिटता गया, तकदीर से पिटता गया
फिर भी कलम की नोंक को कागज पे घिसता गया
बेहतरीन लव शायरी
लबो पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के हाथ में जैसे जाम आ गया,
डोले कदम तो गिरा उनकी बाहों में जाकर,
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया.
बेहतरीन लव शायरी
लफ्ज लफ्ज कागज या किताब...
कहाँ कहाँ रखें हम तुम्हारी यादों
का हिसाब.....!!!
बेहतरीन लव शायरी
लफ़्ज़ों का कारीगर हूँ,
दर्द तराशता हुँ
चीख़ भी निकल जाती है और
शोर भी नहीं होता..
बेहतरीन लव शायरी
लत ऐसी लगी है कि तेरा नशा मुझसे छोड़ा नहीं
जाता,
हकीम भी कह रहा है कि इक बूँद इश्क भी अब
जानलेवा है……!!
बेहतरीन लव शायरी
लगाकर आग़ सीने में,कहाँ चले हो तुम हमदम,
अभी तो राख़ उडने दो, तमाशा और भी होगा..
बेहतरीन लव शायरी
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है
बेहतरीन लव शायरी
रेत की तरह हाथसे फिसलती जा रही है ज़िन्दगी
साँसों के धागो मे उलझती जा रही है ज़िन्दगी
डर लगता है कहीं यूँ ही गुजर न जाये ज़िन्दगी
हर दिन हर वक़्तबस बदलती जा रही है ज़िन्दगी.....✍
बेहतरीन लव शायरी
रुक रुक के उनके साथ हमें एक चाहत सी हो गयी,
बात करते करते हमें उनकी आदत सी हो गयी,
उनसे मिल ने के लिए एक बैचनी सी रहती हे,
न जाने दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्बत सी हो गयी.
बेहतरीन लव शायरी
रिश्ते काँच के बने होते हैं
टूटने पर चुभते हैं,
हथेली पर संभाल कर रखना इन्हे
क्योकि इनके टूटने मे पल
और जुड़ने मे बरसों लगते हैं.
बेहतरीन लव शायरी
रिश्ते काँच की तरह होते है,टूटे जाए तो चुभते है.इन्हे संभालकर हथेली पर सजनाक्योकि इन्हे टूटने मे एक पलऔर बनाने मे बरसो लग जाते है
बेहतरीन लव शायरी
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने;
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने;
हाँ मालूम है क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो;
अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने।
बेहतरीन लव शायरी
रास्ता सुझाई देता है,
न मंजिल दिखाई देती है,
न लफ्ज़ जुबां पर आते हैं,
न धड़कन सुनाई देती है,
एक अजीब सी कैफियत ने
आन घेरा है मुझे,
की हर सूरत में,
तेरी सूरत दिखाई देती है…
बेहतरीन लव शायरी
ये हवेली से खंडहर का रास्ता हो जायेगा,
किसने सोचा था कि इतना फासला हो जायेगा !
मैं मनाने पर तुला हूं तुझको इतनी देर से,..
तू खफ़ा है तो निकल आ फैसला हो जायेगा !!
बेहतरीन लव शायरी
ये लफ़्ज़ों की शरारत है,
ज़रा संभाल कर लिखना तुम;
मोहब्बत लफ्ज़ है लेकिन
ये अक्सर हो भी जाती है। ❤
बेहतरीन लव शायरी
ये मेरे दिल की जिद है
कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ....
वरना तुम्हारी जो फितरत है
वो नफरत के भी काबिल नहीँ
बेहतरीन लव शायरी
ये मँजिले बडी जिद्दी होती हैँ...
हासिल कहाँ नसीब से होती है...
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते है...
जहाँ कश्तियाँ जीद पे होती हैँ...
बेहतरीन लव शायरी
ये दुनिया वाले भी बडे
अजीब है
दर्द आँखो से निकले तो
'कायर' कहते हैं...
और बातों से निकले तो
'शायर' कहते है....
बेहतरीन लव शायरी
ये दरवेशों कि बस्ती है यहाँ ऐसा नहीं होगा
लिबास ऐ ज़िन्दगी फट जाएगा मैला नहीं होगा
शेयर बाज़ार में कीमत उछलती गिरती रहती है
मगर ये खून ऐ मुफलिस है महंगा नहीं होगा
तेरे एहसान कि ईंटे लगी है इस इमारत में
हमारा घर तेरे घर से कभी उंचा नहीं होगा
हमारी दोस्ती के बीच खुदगर्ज़ी भी शामिल है
ये बेमौसम का फल है ये बहुत मीठा नहीं होगा
पुराने शहर के लोगों में एक रस्म ऐ मुर्रव्वत है
हमारे पास आ जाओ कभी धोखा नहीं होगा
बेहतरीन लव शायरी
ये तो बस वोही जान सकता है,
मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने ज़िंदगी में किसी को
पाने से पहले खोया हो
बेहतरीन लव शायरी
ये तो ज़मीन की फितरत है की, वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता…!!
बेहतरीन लव शायरी
ये जिंदगी तब हसीन होती है,
.
चाहने से जब हर दुआ कबुल होती है,
.
कहने को तो सब अपने है,
.
पर काश कोई ऎसा हो,
.
जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है….!!
बेहतरीन लव शायरी
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब, एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..और एक हम है, मौका दिए जाते हैं !!
बेहतरीन लव शायरी
यूँ ही अपने होंठों को झूठी हंसी से 'संभाल लेता हूँ।।
अंदर से कितना टूटा हूँ बस खुद पे 'पर्दा डाल लेता हूँ।
बेहतरीन लव शायरी
यूँ तो उम्र है बहुत छोटी सी,
पर हर छोटे से लम्हे को तू जी भर के जी ले,
ख्वाब सी इस ज़िन्दगी में,
ख्वाब ऐसे बन की लेके रुखसत इस जहां से
खुले जब आँखें तेरी तब खुदा
से सामना करने में कभी झुके न तेरी नज़र….
बेहतरीन लव शायरी
यादों की किम्मत वो क्या जाने, जो ख़ुद यादों के मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं.
बेहतरीन लव शायरी
मौहब्बत की मिसाल में,
बस इतना ही कहूँगी।
बेमिसाल सज़ा है,
किसी बेगुनाह के लिए ।
बेहतरीन लव शायरी
मौत माँगते है तो जिन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूँ,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है...
बेहतरीन लव शायरी
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला
घरों पे नाम थे, नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया, कोई आदमी न मिला
तमाम रिश्तों को मैं, घर में छोड़ आया था
फिर इसके बाद मुझे, कोई अजनबी न मिला
ख़ुदा की इतनी बड़ी कायनात में मैंने
बस एक शख़्स को मांगा, मुझे वही न मिला
बहुत अजीब है ये कुरबतों की दूरी भी
वो मेरे साथ रहा, और मुझे कभी न मिला
बेहतरीन लव शायरी
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
बेहतरीन लव शायरी
मैंने कई बार चाहा की तुमसे कहूँ मुझे एक शाम सिंदूरी दे दो ......!
मैं थक चुकी हूँ ,टुकडो में जीते हुए मुझे एक जिंदगी पूरी दे दो ....!
आँखों में छुपा लू मन में बसा लू मेरे मन को स्मृतियों की मयूरी दे दो ...!
है अगर कोई बंधन तो मुझसे कहो काट डालू मैं वो बंधन,मुझे सिर्फ मंजूरी दे दो..... !
तुम्हारे पास है और मैं भटक रही हूँ तुम मुझे मेरी कस्तूरी दे दो ..!!
बेहतरीन लव शायरी
मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!!
बेहतरीन लव शायरी
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं;
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी..
बेहतरीन लव शायरी
मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है..
आज कल एक हीर ने मुझे रांझा बना रखा है ..!!
बेहतरीन लव शायरी
मैं चाहता भी यही था वो बेवफ़ा निकले
उसे समझने का कोई तो सिलसिला निकले
किताब-ए-माज़ी* के पन्ने उलट के देख ज़रा
न जाने कौन-सा पन्ना मुड़ा हुआ निकले
जो देखने में बहुत ही क़रीब लगता है
उसी के बारे में सोचो तो फ़ासला निकले
बेहतरीन लव शायरी
मैं खुश हूँ कि कोई,मेरी बात तो करता है !
बुरा कहता है तो क्या, वो याद तो करता है !
उसे मुझसे मोहब्बतनहीं नफ़रत ही सही,
मगर मेरे लिए वो, वक़्त बर्बाद तो करता है !
अपनों से तो हो गया खाली ये दिल कब का,
कम से कम दिल को, वो आबाद तो रखता है !
नफ़रत ही तो मोहब्बत की शुरूआत है,
मुझे परखने के लिए, वो फसाद तो करता है॥
बेहतरीन लव शायरी
मैं खुद भी सोचता हूँ...
मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है;
जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है;
घर से चला तो दिल के सिवा पास कुछ न था;
क्या मुझसे खो गया है, मुझे क्या मलाल है;
आसूदगी से दिल के सभी दाग धुल गए;
लेकिन वो कैसे जाए, जो शीशे में बल है;
बे-दस्तो-पा हू आज तो इल्जाम किसको दूँ;
कल मैंने ही बुना था, ये मेरा ही जाल है;
फिर कोई ख्वाब देखूं, कोई आरजू करूँ;
अब ऐ दिल-ए-तबाह, तेरा क्या ख्याल है।
बेहतरीन लव शायरी
मैं कड़ी धुप में चलता हु इस यकींन के साथ""
"मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे...
बेहतरीन लव शायरी
मैं उसका हु ये राज तो वो जान गई है..वो किसकी है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता..
बेहतरीन लव शायरी
मै टुटे हुए कांच की तरह
चकनाचूर हो गया था कही
किसी को चुभ ना जाऊ
ईसलिये सबसे दुर हो गया
बेहतरीन लव शायरी
मै कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत है
मगर उसने मुझे चाहा बहुत है
खुदा इस शहर को महफूज़ रखे
ये बच्चों की तरह हँसता बहुत है
मै तुझसे रोज़ मिलना चाहता हूँ
मगर इस राह में खतरा बहुत है
मेरा दिल बारिशों में फूल जैसा
ये बच्चा रात में रोता बहुत है
इसे आंसू का एक कतरा न समझो
कुँआ है और ये गहरा बहुत है
उसे शोहरत ने तनहा कर दिया है
समंदर है मगर प्यासा बहुत है
मै एक लम्हे में सदियाँ देखता हूँ
तुम्हारे साथ एक लम्हा बहुत है
मेरा हँसना ज़रूरी हो गया है
यहाँ हर शख्स संजीदा बहुत है
बेहतरीन लव शायरी
मेरे बारे में हवाओं से वो कब पूछेगा
खाक जब खाक में मिल जाऐगी तब पूछेगा
घर बसाने में ये खतरा है कि घर का मालिक
रात में देर से आने का सबब पूछेगा
अपना गम सबको बताना है तमाशा करना,
हाल-ऐ- दिल उसको सुनाएँगे वो जब पूछेगा
जब बिछडना भी तो हँसते हुए जाना वरना,
हर कोई रुठ जाने का सबब पूछेगा
हमने लफजों के जहाँ दाम लगे बेच दिया,
शेर पूछेगा हमें अब न अदब पूछेगा
बेहतरीन लव शायरी
मेरे दोस्त छोटी सी बात पर नाराज मत होना भूल हो जाये तो माफ कर देना नाराज तब होना जब रिस्ता तोड देंगें क्यु की ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देगें....
बेहतरीन लव शायरी
मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं ,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं !
बेहतरीन लव शायरी
मेरे आंगन में रोशनी भले ना रहे
तेरे दामन में चांदनी हमेशा रहे
मर भी जाऊं तो कफन मिले ना मिले
मेरे खातिर तेरी ओढ़नी हमेशा रहे
तुम भले ही किसी गैर की बाहों में रहो
तेरे दिल में एक जोगनी हमेशा रहे
तेरे आशिक के हर दर्द भरे नज्मों में
गमे-उल्फत की ये रागिनी हमेशा रहे
बेहतरीन लव शायरी
मेरी ज़िन्दगी में एक ऐसा शख्स भी है यारों......
जो मेरी पूरी जिंदगी है,और मैं उसका एक लम्हा भी नहीं...!!
बेहतरीन लव शायरी
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…
बेहतरीन लव शायरी
मेरी मोहब्बत सच्ची थी इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई भी सच्ची है तो अब यादों में मत आना..
बेहतरीन लव शायरी
मेरी मोहब्बत की ना सही,
मेरे सलीके की तो दाद दे.....
तेरा जिक्र रोज करते हैं
तेरा नाम लिए बगैर....!
बेहतरीन लव शायरी
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना;
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना;
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे;
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
बेहतरीन लव शायरी
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा;
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा;
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल;
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
बेहतरीन लव शायरी
मेरी गुरबत ने उडाया है मेरे फन का मजाक
तेरी अमीरी ने तेरे ऐब छुपा रखे है
बेहतरीन लव शायरी
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है !!
बेहतरीन लव शायरी
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता…..
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।
बेहतरीन लव शायरी
मेरी एक छोटी सी बात मान लो....!!लंबा सफर है फिरसे हाथ थाम लो....!
बेहतरीन लव शायरी
मेरी आँखों के जादु से
अभी तुम कहा वाकिफ हो ,
हम उसे भी
जीना सिखा देते हे
जिसे मरने का शौक हो ।
बेहतरीन लव शायरी
मुहाजिर हैं मगर हम एक दुनिया छोड़ आए हैं,
तुम्हारे पास जितना है हम उतना छोड़ आए हैं ।
कहानी का ये हिस्सा आज तक सब से छुपाया है,
कि हम मिट्टी की ख़ातिर अपना सोना छोड़ आए हैं ।
नई दुनिया बसा लेने की इक कमज़ोर चाहत में,
पुराने घर की दहलीज़ों को सूना छोड़ आए हैं ।
बेहतरीन लव शायरी
मुहब्बत जीत जाएगी अगर तुम
मान जाओ तो..!!
मेरे दिल मैं तुम ही तुम हो
अगर तुम जान जाओ तो...!!
बेहतरीन लव शायरी
मुस्कुराना तो मेरी सक्शियत का हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में भूल मत जाना !!
बेहतरीन लव शायरी
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था,,,
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था...!!!
बेहतरीन लव शायरी
मुझे किसी ने पूछा
दर्द की कीमत क्या है..
मैने कहा मुझे नहीं पता
लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते है..
बेहतरीन लव शायरी
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही, बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था..
बेहतरीन लव शायरी
मुझमे खामीया बहुत सी होगी,
मगर, एक खूबी भी है...मे किसी से रिश्ता मतलब के लीये नही रखता....!!
बेहतरीन लव शायरी
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं;
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं;
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए;
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
बेहतरीन लव शायरी
मुकाबले की ज़िद ठहरी तो आओ मुकाबला कर लें....!!
हमने कई बार अपने हुनर से ज़माने का भरम तोड़ा है…!!
बेहतरीन लव शायरी
मिट्टी का जिस्म लेकर पानी के घर मे हू , मंजील है मौत मैरी मै हर पल सफर मे हू, होगा कत्ल मैरा पता है पर ढूढंती हू की किस कातील की की नजर मे हू
बेहतरीन लव शायरी
मिजाज-ए- शायरी से जिन्दगी गुलजार होती है,
ये वो जादू है जिसकी एक अलग रफ्तार होती है|
जमाने वालों तुम सूई को छोटा क्यूं समझते हो,
जिससे काम चल जाय वही तलवार होती है|
बेहतरीन लव शायरी
मालूम सबको है, जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर
भी पूछते है क्या हाल है..
बेहतरीन लव शायरी
मार्च आ गया है जरा अपना ख्याल रखना...बुजुर्ग कहते है.. .
गर्मियों में अक्सर दिल, ज्यादा जलते है.
बेहतरीन लव शायरी
माना की तेरे दर पे हम ख़ुद चल कर आये..
ऐ-इश्क़..
दर्द, दर्द, और बस दर्द..
ये कहाँ की मेहमान नवाजी है..❤
बेहतरीन लव शायरी
माना कि तुम्हें मुझसे ज्यादा ग़म होगा;
मगर रोने से ये ग़म कभी कम न होगा;
जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम;
अगर मोहब्बत में हमारी दम होगा।
बेहतरीन लव शायरी
महफील भी रोयेगी, हर दिल
भी रोयेगा ,
ङुबी जो मेरी कस्ती तो साहील भी रोयेगा ;
हम इतना प्यार बीखेर देगे इस दुनीया मे के,
मेरी मौत पे मेरा कातील
भी रोयेगा..
बेहतरीन लव शायरी
मशहूर हो गया हूँ तो ज़ाहिर है दोस्तो;
इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे;
थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो;
सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे।
बेहतरीन लव शायरी
मधुशाला के रिन्दों
कभी पूछ लिया करो
आते-जाते बेमक़सद ही
ख़ैरियत मेरी...
मैं तो ख़ैर ज़िंदा हूँ ही
क्यूँकि साक़ी रखती है
पैमाना मेरे लिए...
बेहतरीन लव शायरी
मतलबी दुनिया मे लोग अफसोस से कहते हैं, की कोई किसी का नही..??
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की,हम किसके हुए...!!
बेहतरीन लव शायरी
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं
होता,
जिस इंसान की नियत और कर्म अच्छे होते है,,,
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता..
बेहतरीन लव शायरी
मत पूछो मेरे दिल का हाल
आपके दिल भी बिखर जाएँगे
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकल जायेंगे
बेहतरीन लव शायरी
मत पूछो कैसे गुजरता है
हर पल तुम्हारे_बिना ,
.
कभी बात करने की हसरत
कभी तुम्हें देखने की तमन्ना..
बेहतरीन लव शायरी
मंजिल का नाराज होना भी जायज था….
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे….।
बेहतरीन लव शायरी
भुलना भुलाना
दिमाग का काम है.
तुम दिल मे रहती हो.
बेफिक्र रहो...
बेहतरीन लव शायरी
भरे बाज़ार से अक्सर मैं खाली हाथ लौट आता हूँ..
पहले पैसे नहीं हुआ करते थे, अब ख्वाहिशें नहीं रहीं...
बेहतरीन लव शायरी
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया..
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया..
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें..
जब तक आँसु ना बहे दिल को ना आराम आया..
बेहतरीन लव शायरी
भटकते रहे हैं बादल की तरह;
सीने से लगालो आँचल की तरह;
गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले;
वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
बेहतरीन लव शायरी
बड़ा ज़ुर्म करता हूँ कि, मैं ख्वाब देखता हूँ!
दिल के टूटे टुकड़ों का, मैं हिसाब देखता हूँ !
ये बेरहम दुनिया के बेरहम लोग हैंयारो ,
उनके कारनामों की, मैं किताब देखता हूँ !
गुनाह है गर ज़िंदगी तो क्यों न मार डालो,
वैसे भी क़ातिलों का, मैं इंतज़ार देखता हूँ !
कौन सा ज़िंदा हूँ मैं जो मरने से डर जाऊं ,
रोज़ ही हर मोड़ पे, मैं ज़हरे अज़ाब देखता हूँ !
कौन जी पाता है आज अपने मुताबिक,
हर चेहरे पर अज़ीब सा, मैं तनाव देखता हूँ !........
बेहतरीन लव शायरी
बेशक हम आशिक है
लाख दावा ए होश करते है..
पर उनका क्या करें...जो
नजरों से मदहोश करते है..!!
बेहतरीन लव शायरी
बेशक तू बदल ले अपने
आपको लेकिन ये याद रखना..
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा
कोई नही समझ
सकता…!
बेहतरीन लव शायरी
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को;
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को;
बुझी नहीं प्यास इन होंठों की अभी;
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
बेहतरीन लव शायरी
बेजान चीज़ो को बदनाम करने के,
तरीके कितने आसान होते है..
लोग सुनते है छुप छुप के बाते,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं..
बेहतरीन लव शायरी
बिना दर्द के आँसू बहाये नही जाते,
.
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नही जाते,
.
ज़िंदगी मे एक बात याद रखना,
.
किसी को रुलाकर अपने सपने सजाये नही जाते….!
बेहतरीन लव शायरी
बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी;
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी;
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ;
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
बेहतरीन लव शायरी
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक "मशवरा" है.. कभी
हमारा "ख्याल" आए, तो अपना 'ख्याल' रखना..।।
बेहतरीन लव शायरी
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है;
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है;
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे, ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है;
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ;
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
बेहतरीन लव शायरी
बिक रहा है पानी,
पवन बिक न जाए ,
बिक गयी है धरती,
गगन बिक न जाए
चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,
हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,
देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक जाये,
सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,
आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कि कफ़न बिक न जाए
बेहतरीन लव शायरी
बारिश और महोबत दोनों ही यादगार होते हे,
बारिश में जिस्म भीगता हैं और महोबत मैं आँखे…
बेहतरीन लव शायरी
बहुत ही आसान है ज़मीन पर
"आलीशान"
मकानों का बना लेना...😏😏
पर
"दिल" में जगह बनाने में
"जिन्दगी" गुजर जाती है !💔💔
बेहतरीन लव शायरी
बहुत शौक था सबको जोड़ के रखने का...
होश तो तब आया जब अपने वज़ूद के टुकडे देखे...!!
बेहतरीन लव शायरी
बहुत रोयी होगी वो
खाली कागज देख कर ..
खत में उसने पुछा था ..
ज़िंदगी कैसी बीत रही है ..!!!
बेहतरीन लव शायरी
बहुत खुबसुरत है हंसी उनकी
........लेकिन वो मुस्कुराते ही कम है,
दिल चाहता है देखते रहें उनकी झील सी आखों को
...... लेकिन वो नजर मिलाते ही कम है।
बेहतरीन लव शायरी
बहुत कुछ खो चूका हूँ, ऐ ज़िन्दगी तुझे सवारने की कोशीश में।।
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे हैं, इन्हें मेरा ही रहने दे।।
बेहतरीन लव शायरी
बहाना कोई ना बनाओ तुम
मुझसे खफा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा
कोई गुनाह नहीं है मेरा.
बेहतरीन लव शायरी
बह जाए ना कही आसू बंद आँखो से
तेरी यादो मे खोने से डरता हू
बस एक हसीन दर्द सहता हू
तुझसे जो मोहब्बत में करता हू
बेहतरीन लव शायरी
बस यही सोच कर हर मुश्किलो से लड़ता हू
धूप कितनी भी तेज़ हो समन्दर नहीं सूखा करते.....
बेहतरीन लव शायरी
बर्बादी का दोष दुश्मनों को देता रहा मैं अब तलक;
दोस्तों को भी परख लिया होता तो अच्छा होता;
यूँ तो हर मोड़ पर मिले कुछ दगाबाज लेकिन;
आस्तीन को भी झठक लिया होता तो अच्छा होता।
बेहतरीन लव शायरी
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से;
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से;
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से;
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से
बेहतरीन लव शायरी
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता..!!
बेहतरीन लव शायरी
बनाता है खुदा सबको वही ख़ालिक़ वही मालिक....
बिगाड़े जो किसी को वो बशर अच्छा नही लगता....
बेहतरीन लव शायरी
बदल गया वक़्त बदल गयी बातें बदल गयी मोहब्बत कुछ नहीं बदला तो वो है इन आँखों की नमी और तेरी कमी !!
बेहतरीन लव शायरी
बदन की कैद से बाहर ठीकाना चाहता है
अजीब दील है फिर उस बेवफा के पास जाना चाहता है
बेहतरीन लव शायरी
फूलों को तो बहारों में आना ही था;
खारों को क्यों संग में लाना था;
जिसे चाहा हमने दिल से अपनाया;
क्या उसी को हमसे दूर जाना था।
बेहतरीन लव शायरी
फूल सबनम में डूब जाते है झख्म मरहम में डूब जाते है | जब आते है खत तेरे| हम तेरे गम में डूब जाते है.|
बेहतरीन लव शायरी
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर से संवर जायेगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी फिर न मिलगी जो गुज़र जायेगी।
बेहतरीन लव शायरी
पढ़ तो लिया है
इनको मगर कैसे फैंक दू..
खुशबू तुम्हारे हाथ की इन
कागजों में आज भी है..🙏🏻
बेहतरीन लव शायरी
प्यार मै कोइ तो दील तोड देता है।
दोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता है।
जीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखे।
जो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ.
बेहतरीन लव शायरी
प्यार में यू लफ्जों का इस्तेमाल न कर...
मैं आंखों से भी सुन लूंगा , तू नजरों से बयान तो कर.
बेहतरीन लव शायरी
प्यार में इंतहान की हद तो देखो...
वो मेरी बांहों में सो गयी किसी और के लिए रोते रोते...!!!
बेहतरीन लव शायरी
प्यार की हम तो इशारों से बात करते हैं
फूल जिस तरह बहारों से बात करते हैं
हम जिसे अपना समझ लें वो कोई और ही है
यों तो करने को हज़ारों से बात करते हैं
बेहतरीन लव शायरी
प्यार करना सिखा है....नफरतो का कोई ठौर नही...
बस तु ही तु है इस दिल मे..... दूसरा कोई और नही.......
💖💖💖
बेहतरीन लव शायरी
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों
के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे…
बेहतरीन लव शायरी
पेशानियों पे लिखे मुक़द्दर नहीं मिले|
दस्तार कहाँ मिलेंगे जहाँ सर नहीं मिले|
आवारगी को डूबते सूरज से रब्त है,
मग़्रिब के बाद हम भी तो घर पर नहीं मिले|
कल आईनों का जश्न हुआ था तमाम रात,
अन्धे तमाशबीनों को पत्थर नहीं मिले|
मैं चाहता था ख़ुद से मुलाक़ात हो मगर,
आईने मेरे क़द के बराबर नहीं मिले|
परदेस जा रहे हो तो सब देखते चलो,
मुमकिन है वापस आओ तो ये घर नहीं मिले|
बेहतरीन लव शायरी
पानी से तस्वीर
कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को
सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
वापस कहा मिलती है
कौन किस से
चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।।।
बेहतरीन लव शायरी
पहाड़ो से जो गिरते हैं खड़े हो ही जाते हैं....
सदा खुद की नज़र से गिरना अच्छा नहीं लगता....
बेहतरीन लव शायरी
परिंदों को मंज़िल
परिंदों को मंज़िल मिलेंगी यक़ीनन
यह फैले हुए उनके पर बोलते है
वोही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
बेहतरीन लव शायरी
परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है, अपना कहकर पराया कर जाते है,
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं, मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है..
बेहतरीन लव शायरी
परछाई आप की हमारे दिल मे है
यादें आप की हमारी आँखों मे है
कैसे भुलाएँ हम आपकी उन बातों को
प्यार आपका हमारी साँसों मे है.
बेहतरीन लव शायरी
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इन्तजार करो......,,, वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है"
बेहतरीन लव शायरी
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
बेहतरीन लव शायरी
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं..
बेहतरीन लव शायरी
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,,,मैंने आने ना दिया उसे,, कभी तेरी याद से पहले,,,
बेहतरीन लव शायरी
नींद की ओस से पलकों को भिगोये कैसे;
जागना जिसका मुकद्दर हो वो सोये कैसे;
रेत दामन में हो या दश्त में बस रेत ही है;
रेत में फस्ल-ए-तमन्ना कोई बोये कैसे;
ये तो अच्छा है कोई पूछने वाला न रहा;
कैसे कुछ लोग मिले थे हमें खोये कैसे;
रूह का बोझ तो उठता नहीं दीवाने से;
जिस्म का बोझ मगर देखिये ढोये कैसे;
वरना सैलाब बहा ले गया होगा सब कुछ;
आँख की ज़ब्त की ताकीद है रोये कैसे।
बेहतरीन लव शायरी
निकाला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है.....
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है..
बेहतरीन लव शायरी
ना हाल पूछा ना खैरियत पूछी
आज भी उसने बड़े प्यार से हैसीयत पूछी
बेहतरीन लव शायरी
ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मों का इसरार किया...
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया...!!!
)
बेहतरीन लव शायरी
ना तडपाओ यु मुझे तुम,
मोहब्बत का कुछ खास तोहफा दे दो,
तुम मिल जाओ जिंदगी भर के लिए या
मुझे खिताब-ए-बेवफा दे दो....
बेहतरीन लव शायरी
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म कर दिये इस भ्रम न ....
.
कि मैं ही सही हूँ और सिर्फ़ मैं ही सही हूँ....
बेहतरीन लव शायरी
ना छेड़ किस्सा उल्फ़त का.बड़ी लम्बी कहानी है..मैंज़िन्दगी से नहीं हारा,किसी अपने की मेहरबानी है...!
बेहतरीन लव शायरी
ना उसने मुड़कर देखा ना हमने पलटकर
आवाज दी...!
एक अजीब सा वक़्त था जिसने हम
दोनों को पत्थर बना दिया....!!!!
बेहतरीन लव शायरी
ना अब फरियाद करता हूँ , ना मैं अंश्क़ पीता हूँ
मौहब्बत में , ये हालत है
ना मरता हूँ ना जीता हूँ
ना तुम को शौक सुनने का , ना मुझ में ताब कहने की जो होना था हुआ छोङो , मैं अपने होंट सीता हूँ
बेहतरीन लव शायरी
नही है ये ख्वाहिश...
कि इस जहाँ..या..उस जहाँ में...
पनाह मिले,,,
बस इतना करम कर..."ऐ खुदा,,
कोई ऐसा मिले...
जिससे प्यार बेपनाह मिले...
बेहतरीन लव शायरी
नसीब से फरियाद तो कर सकते हैं
वीरानों को आबाद तो कर सकते हैं
क्या हुआ आप से मिल नहीं सकते
एस एम एस भेज कर आप को याद तो कर सकते हैं।
बेहतरीन लव शायरी
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं; हम घबरा कर आँखें झुका लेते हैं; कौन मिलाये उन आँखों से आँखें; सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।
बेहतरीन लव शायरी
नया नया शौक़ .....
उन्हें रूठने का लगा है यारों...!!!
वो खुद ही भूल जाती है ,
क़ि कौन से बात पे रूठीं हूँ...!!!
बेहतरीन लव शायरी
नदी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता।
परिस्थितियाँ कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।
बेहतरीन लव शायरी
नज़र चाहती है दीदार करना दिल चाहता है तुमसे बात करना क्या सुनाऊं अपने दिल का आलम मेरे नसीब मे लिखा है सिर्फ़ तेरा इंतेज़ार करना
बेहतरीन लव शायरी
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!
बेहतरीन लव शायरी
नजर है बदली बदली सी, अदा है जानी पहचानी |
तुझे हम मान गए, मान गये, मान गये जानी
: तजुर्बा एक ही काफी था ,बयान करने के लिए ,मैंने देखा ही नहीं इश्क़..... दोबारा करके....
बेहतरीन लव शायरी
न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हर पल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद!!
बेहतरीन लव शायरी
न आंखों को चैन न जिगर को
करार आया..!!
मेरे हिस्से मोहब्बत में बस
इंतजार आया..!!
बेहतरीन लव शायरी
धड़कन बिना दिल का मतलब ही क्या;
रौशनी के बिना दिये का मतलब ही क्या;
क्यों कहते हैं लोग कि मोहब्बत न कर दर्द मिलता है;
वो क्या जाने कि दर्द बिना मोहब्बत का मतलब ही क्या।
बेहतरीन लव शायरी
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है..
बेहतरीन लव शायरी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती; दोस्ती हर किसी से हर रोज़ नहीं होती; अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना; क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
बेहतरीन लव शायरी
दोस्ती एक किताब है जो कितनी भी पुरानी हो जाए,
पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बिगड़ेंगे.
कभी याद आये तो पन्ना पलटकर देखना,
हमारे दिल के रिश्ते के तार भी वैसे ही कायम मिलेंगे.
बेहतरीन लव शायरी
दोस्त दोस्त से खफा नहीं होता,
.
प्यार प्यार से जुदा नहीं होता,
.
भुला देना मेरी कुछ कमियों को,
.
क्यूंकि इंसान कभी खुदा नहीं होता |
-----------------
बेहतरीन लव शायरी
दो रोज़ तुम मेरे पास रहो,
दो रोज़ मैं तुम्हारे पास रहुं.
चार दिन की ज़िन्दगी है,
ना तुम उदास रहो, ना मैं उदास रहुं...!
बेहतरीन लव शायरी
देखते ही देखते, सितारेबदल जाते हैं !
हाथ में आकर, किनारे फिसल जाते हैं !
दोस्तो उलझनों का सागर है ज़िंदगी,
इसके, साँझ और सवेरे
े बदल जाते हैं !
रफ़्ता रफ़्ता खिसकती है ये#ज़िंदगी,
देखते ही देखते, नज़ारे बदल जाते हैं !
बहुत मतलबी होगया है ये जमाना,
देखते ही देखते अब, नारे बदल जातेहैं !
कोई खुश भी रहे तो कैसे रहे ?
जाने क्यों वक़्त के, इशारे बदल जाते है.......
बेहतरीन लव शायरी
देख मेरे प्यार की गहराइयों में,
सोच मेरे बारे में तन्हाइयों में,
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन,
तो पाओगे, मुझे अपनी परछाइयों में.
बेहतरीन लव शायरी
देकर दोस्ती का वास्ता दिल तोड़ दिया उन्होने
फिर भी मरता नही यह दिल,क्यूँ देती है रुसवाई
बस उनके एक झलक को देखने के लिए तड़प्ता रहता
ऐसा दीवाना है दिल, कैसी कहे यह दर्द-ए-तन्हाई
बेहतरीन लव शायरी
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना;
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना;
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं;
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना।
बेहतरीन लव शायरी
दुनिया के कई अजीब रंग है,
इन रंगों मैं रंग जाना है,
प्यार हर किसी से हम करे गे… मगर !
किसी एक की आंखों मैं खो जाना है |
बेहतरीन लव शायरी
दिल पर हाथ रखो और कुछ देर रहने दो,
मुझे महसूस करो और अपने पास ही रहने दो..
बेहतरीन लव शायरी
दिल तो कहता है कि छोड़ जाऊं ये दुनियां हमेशा के लिए,
फिर ख्याल आता है कि वो नफरत किस से करेंगे मेरे चले जाने के बाद।
बेहतरीन लव शायरी
दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है;
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है;
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो;
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
बेहतरीन लव शायरी
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था
बेहतरीन लव शायरी
दिल उदास है मगर मिलता है सब से हंसकर,
यही एक अजब हुनर सिखा है बहुत कुछ खो देने के बाद
बेहतरीन लव शायरी
दामन को आँसुओं से शराबोर कर दिया
उसने मेरे इरादे को कमज़ोर कर दिया
बारिश हुए तो झूम के स नाचने लगे
मौसम ने पेड़-पौधों को भी मोर कर दिया
मैं वो दिया हूँ जिससे लरज़ती है अब हवा
आँधी ने छेड़-छेड़ के मुँहज़ोर कर दिया
इज़हार-ए-इश्क़ ग़ैर-ज़रूरी था , आपने
तशरीह कर के शेर को कमज़ोर कर दिया
उसके हसब-नसब पे कोई शक़ नहीं मगर
उसको मुशायरों ने ग़ज़ल-चोर कर दिया
उसने भी मुझको क़िस्से की सूरत भुला दिया
मैंने भी आरज़ूओं को दरगोर कर दिया..
बेहतरीन लव शायरी
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
बेहतरीन लव शायरी
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!
बेहतरीन लव शायरी
दर्द सहने की अब कुछ यूँ आदत सी
हो गयी है कि अब दर्द न मिले तो दर्द सा होता है।
बेहतरीन लव शायरी
दर्द की महफ़िल में एक शेयर हम भी अर्ज़ किया करते हैं;
न किसी से मरहम न, दुआओं कि उम्मीद किया करते हैं;
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं;
हम इन आँसुओं को एक चेहरे के लिए पिया करते हैं|
बेहतरीन लव शायरी
दर्द अगर काजल होता तो आँखों में लगा लेते;
दर्द अगर आँचल होता तो अपने सर पर सजा लेते;
दर्द अगर समुंदर होता तो दिल को हम साहिल बना लेते;
और दर्द अगर तेरी मोहब्बत होती तो उसको चाहत-ऐ ला हासिल बना लेते।
बेहतरीन लव शायरी
दबा हुआ है मन में बहुत कुछ..
बहुत कुछ कहना चाहते हैं ये लब..
फिर कुछ सोचकर चुप हो जाते हैं,
कहीं कुछ गलत न कह जायें,
कहीं कोई रिश्ता दरक ना जाये,
कहीं लब खुले तो सैलाब ना ले आए,
काश ! कोई सुनने वाला होता...
इस दिल की वीरानी को...
समझता इस खामोशी को,
मन में दबे हुए लफ्जों को,
आँखों में सूखते अश्कों को,
.
.
काश ! कोई होता ….......
बेहतरीन लव शायरी
थोड़ी सी माफी उधार दे दे हे प्रभु....
जानता हूं कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ...
मगर...
गुनाह मुझसे होते रहेंगे........
बेहतरीन लव शायरी
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
बेहतरीन लव शायरी
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे.
बेहतरीन लव शायरी
तेरे इश्क़ में सब कुछ लुटा बैठा;
मैं तो ज़िंदगी भी अपनी गँवा बैठा;
अब जीने की तमन्ना न रही बाकी;
सारे अरमान मैं अपने दफना बैठा।
बेहतरीन लव शायरी
तेरे अश्को पे शर्मिन्दा हू,
अब भी उम्मीद पे जिन्दा हू....
निकलूगा ना कभी तेरी कैद से,
मैं बडा जिद्दी परिन्दा हू....
बेहतरीन लव शायरी
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए..
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता !!
बेहतरीन लव शायरी
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
बेहतरीन लव शायरी
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे|
बेहतरीन लव शायरी
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
बेहतरीन लव शायरी
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है..
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है...
मुस्कुराते रहना इसी तरह हुमेशा ..!
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है ...!!
बेहतरीन लव शायरी
तूने हसीन से हसीन चेहरो को उदास किया है….
ए इश्क ….
तू अगर इन्सान होता तो तेरा पहला कातिल मै होता ।
बेहतरीन लव शायरी
तू एक बार मेरी निगाहों मे देखकर कह दे हम तेरे काबिल नहीं..,
कसम है इन चलती साँसो की हम तेरी उम्मीद करना भी छोड़ देंगे..!!
बेहतरीन लव शायरी
तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस कायनात में…मगर इस “पागल" की तो कायनात ही तुमहो”…!
बेहतरीन लव शायरी
तुम्हारी नफरत पर
भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मुहब्बत करते तो हम क्या करते...!!
बेहतरीन लव शायरी
तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते;
भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते;
हमारे गिरते हुए आँसुओं को पढ़ कर देखो;
वो भी कहते हैं कि हम आपके बिन रह नहीं सकते
बेहतरीन लव शायरी
तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे ,
ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी मेहफिल में गुजार आये..
बेहतरीन लव शायरी
तुमने ही बदले हैं सिलसिले अपनी वफाओं के,
वरना मुझे तो आज भी तुमसे अजीज कोई नही !
बेहतरीन लव शायरी
तुम मुझे खुद को
पाने से रोक सकते हो,
चाहने से नहीं !!
💔💔💔💔
बेहतरीन लव शायरी
तुम बुझा कर चल तो दिए मेरी
यादों के चिराग़...!!!
क्या करोगे अगर रास्ते में कहीं
रात हो गयी...!!
बेहतरीन लव शायरी
तुम चल पड़े हो जिनपे उन राहों को देखिये,
जो मुन्तजिर हैं फैली, उन बाहों को देखिये.
दिखते हैं जमाने के हसीं मंजर तुम्हें तमाम,
जो देखती हैं तुमको उन निगाहों को देखिये।
जिस हुश्ने-बेमिशाल ने रख दी उड़ा के नींद,
आज आ के हुश्न की उन अदाओं को देखिये.
घुलतीं जो कानों में कभी शहद के मानिन्द,
अब दूर से आती हैं उन सदाओं को देखिये।
बेहतरीन लव शायरी
तुम अपनी तन्हाई मुझे दे दो,
तेरे दर्द की परछाईं मुझे दे दो,
मैं जान जाऊँ तेरी हर आह को,
वो प्यार की गहराई मुझे दे दो..❤🌹
बेहतरीन लव शायरी
तुझे रहम नहीं आता,, युँ
मुझपे सितम कर-कर के,,,,,
तेरा ग़िला खुदा से कैसे करुँ, तुझे उसी से तो माँगा था...!!!
बेहतरीन लव शायरी
तरसेगा जब दिल तुम्हारा,
मेरी मुलाकात को,
ख्वाबों मे होंगे तुम्हारे हम,
उसी रात को..!!
बेहतरीन लव शायरी
तरकीब ए सितम का तरीका भी
था उसे मालूम..!!
पहले पागल किया फिर पागल कह कर छोड़ दिया..!!
बेहतरीन लव शायरी
तपिश से बच के घटाओं में बैठ जाते हैं;
गए हुए कि सदाओं में बैठ जाते हैं;
हम इर्द-गिर्द के मौसम से घबरायें;
तेरे ख्यालों की छाओं में बैठ जाते हैं।
बेहतरीन लव शायरी
तन्हाई अक्सर पूछती हे हमसे, क्या आज भी इंतजार हे उसके लौट आने का,
ये दिल मुकुर के कहता हे, मुझे अब तक यकीन नहीं उसके चले जाने का..
बेहतरीन लव शायरी
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'खुदा' बैठा है, तू हिसाब ना कर.....
कई जीत बाकी हैं, कई हार बाकी हैं..
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है..
यहा से चले हैं नयी मंजिल के लिए, ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है..! . .
बेहतरीन लव शायरी
तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी;
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था;
और दिल में चाहत किसी और की भर दी!
बेहतरीन लव शायरी
तआल्लुक़ रख लिया बाक़ी, यक़ीं तोड़ आया हूँ,
किसी का साथ देना था, किसी को छोड़ आया हूँ।
तुम्हारे साथ जीने की क़सम खाने से कुछ पहले,
मैं कुछ यादें, कई क़समें कहीं पे तोड़ आया हूँ ।
बेहतरीन लव शायरी
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !!
बेहतरीन लव शायरी
डालना अपने हाथों से कफन मेरी लाश
पर....!
की तेरे दिए जखमों के तोहफे कोई और
ना देख ले.....!!!
बेहतरीन लव शायरी
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी
💔💔💔
बेहतरीन लव शायरी
टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है;
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
बेहतरीन लव शायरी
झूठ बोलते है वो लोग,
जो कहते हैं,
हम सब मिट्टी से बने हैं...
मैं कईं अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं ।
बेहतरीन लव शायरी
झुकी हुई नज़रों से इज़हार कर गया कोई,
हमें खुद से बे-खबर कर गया कोई,
युँ तो होंठों से कहा कुछ भी नहीं..
आँखों से लफ्ज़ बयां कर गया कोई.
बेहतरीन लव शायरी
जज़्बा दिया जो प्यार का , हिम्मत भी अता कर...
थामूँ मैं हाथ उसका, ज़माने को दिखा कर...!!!
बेहतरीन लव शायरी
जो ज़ख्म दे गए हो आप मुझे;
ना जाने क्यों वो ज़ख्म भरता नहीं;
चाहते तो हम भी हैं कि आपसे अब न मिलें;
मगर ये जो दिल है कमबख्त कुछ समझता ही नहीं।
बेहतरीन लव शायरी
जो लम्हा साथ हैं . . .
उसे जी भर के जी लेना.
कम्बख्त ये जिंदगी. . .
भरोसे के काबिल नहीं होती।
बेहतरीन लव शायरी
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया;
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया;
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि;
हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये;
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया।
बेहतरीन लव शायरी
जो भी दुख याद न था याद आया;
आज क्या जानिए क्या याद आया;
याद आया था बिछड़ना तेरा;
फिर नहीं याद कि क्या याद आया;
हाथ उठाए था कि दिल बैठ गया;
जाने क्या वक़्त-ए-दुआ याद आया;
जिस तरह धुंध में लिपटे हुए फूल;
इक इक नक़्श तेरा याद आया;
ये मोहब्बत भी है क्या रोग
जिसको भूले वो सदा याद आया।
बेहतरीन लव शायरी
जो आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते;
बहुत से हर्फ़ ऐसे होते हैं जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते;
किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के अफ़साने;
मगर जिन में हकीकत हो किताबों में नहीं रहते
बेहतरीन लव शायरी
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
ऐसा न हो कोई बुराई निकल आए
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो
मुमकिन है अच्छाई नजर आ जाए
बेहतरीन लव शायरी
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया|
बेहतरीन लव शायरी
जिन्दगी मै किसी का साथ काफी है
कन्धे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास कुछ फ़र्क नही पडता
अपनो का तो सिर्फ एहसास काफी है
बेहतरीन लव शायरी
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।
बेहतरीन लव शायरी
जितना तुमने समझा उतनी दूर नहीं थे हम !
टूट गए थे लेकिन चकनाचूर नहीं थे हम !
क्या हो जाता तुमने मुड़कर "देख" लिया होता !
शायद तुमको दिल से ही "मंजूर" नहीं थे हम !!
बेहतरीन लव शायरी
जिंदा लांश कभी दर्द महसूस नहीं करती,
चलती थी साँस मेरी किसी के आने से
हम ने कभी लिखा नहीं था शौक से,
बस कलम चल पड़ी किसी का ख्याल आने से..
बेहतरीन लव शायरी
जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते है साहब ………✍
.
लोग आपको दिल से याद करे तो समझ लेना आप पास हो गए।”✍
बेहतरीन लव शायरी
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
बेहतरीन लव शायरी
जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं
पर इतना मालूम है ,
छोटा आदमी बडे मौके पर
काम आ जाता है।
और
बड़ा आदमी छोटी सी बात पर
औकात दिखा जाता है !
बेहतरीन लव शायरी
जाओ ढुँढ लो हमसे ज़्यादा चाहने वाला ..
मिल जाये तो खुश रहना और ना मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है
बेहतरीन लव शायरी
ज़िन्दगी' जब देती है -
तो 'अहसान' नहीं करती . . .
और जब लेती है -
तो 'लिहाज़' नहीं करती ...!
बेहतरीन लव शायरी
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी!
फर्क तो रंगों का है!
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर!
बेहतरीन लव शायरी
ज़िंदगी के सफ़र मे जब हमने इरादा किया,
जब साथ चलने का उसने वादा किया.
कुछ उनको पसंद ना आई वफ़ा की बाते,
पर कुछ ऐतबार हमने भी ज़्यादा किया.
बेहतरीन लव शायरी
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो, दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या !!😔
बेहतरीन लव शायरी
जहां हो, जैस हो, वैसे ही रहना
तुम..!!
तुम्हें पाना जरुरी नहीं तुम्हारा होना
ही काफी है..!!
बेहतरीन लव शायरी
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था;
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था!
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी;
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था..
बेहतरीन लव शायरी
जलवे तो बेपनाह थे इस कायनात में,ये बात और है कि नजर तुम पर ही ठहर गई...
बेहतरीन लव शायरी
जरूरी नही जो श्यारी करे उसे इश्क ही हो....
जीदगीं भी कभी कभी जख्म लाईलाज देती है..
बेहतरीन लव शायरी
जरुरत पड़े तो दिल💖 से
याद करना
किसी और के दिल💖 में होंगे तो
भी चले आयेंगे...
बेहतरीन लव शायरी
जरा तमीज़ से बटोरना, बुझे दियों को दोस्तों!
इन्होने कल अमावस की अन्धेरी रात मे हमे रौशनी दी थी...
किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है,
इन्होने तो खुद को जलाकर हमे खुशी दी थी।
बेहतरीन लव शायरी
जमीऩ के ऊपर मोहब्बत से रहना सीख़ लो"|||
वरऩा जमीऩ के निचे भी सकूऩ से ना रह पाओगे"|||
बेहतरीन लव शायरी
जब हुई थी दोस्ती तो लगा किसी अच्छे काम का सिला है....,,
पर खबर न थी कि गुनाहों की सजा ऐसे भी मिलती है......!!!
बेहतरीन लव शायरी
जब तक जिंदगी है, ये प्यार रहेगा,
ए दोस्त मेरी आँखों में तेरा ही इन्तेजार रहेगा.
अपनी जिंदगी के सबसे खुबसूरत पल में
मुझे सिर्फ आपका इन्तेजार रहेगा.
बेहतरीन लव शायरी
जब कोई दिल दुखाये तो बेहतर है चुप रहना चाहिये...
क्योंकि..जिंन्हें हम जवाब नहीं देते.. उन्हें #वक़्त जवाब देता है....
बेहतरीन लव शायरी
जब कुछ नहीं रहा पास तो....रख ली
तन्हाई संभाल कर मैंने..
ये वो सल्तनत है... जिसके बादशाह भी हम...
वज़ीर भी हम
फक़ीर भी हम..!!!!
बेहतरीन लव शायरी
जब किसी को चाहना खता हो जाती है!
खुशी ज़िन्दगी से लापता हो जाती है!
बेनूर नज़र आती हैं महफिलें सभी,
साँस-ए-जिस्म दर्दों की पता हो जाती है!
बेहतरीन लव शायरी
जब कभी तेरा दिल घबराए तो लौट आना
अगर मेरी याद आए तो लौट आना
समय बहुत अच्छा बीता है तेरी
वह समय याद आए तो लौट आना
इक पल में दोस्त बन गए हम
कभी वह पल याद आए तो लौट आना
आप से दूर रहना नहीं चाहते हम
किस्मत अगर साथ ना दे तो लौट आना
लोग अक्सर दिल वालों का साथ नहीं देते
कोई अगर साथ ना दे तो लौट आना
तुम हो ना गुजर सकेंगे दिन
यह संदेश पहुंच जाए तो लौट आना
बेहतरीन लव शायरी
जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं,
पर हम अपने जख्मों पर मुस्कुराहटों के पहरे रखते है...!
बेहतरीन लव शायरी
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज
एक नया ख्वाब बनकर,,,,
..
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि
तुम मेरे करीब नहीं.
बेहतरीन लव शायरी
चाहो तो छोड़ दो
चाहो तो निभा लो...
मोहब्बत तो हमारी है
पर मर्जी सिर्फ तुम्हारी है
बेहतरीन लव शायरी
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….
बेहतरीन लव शायरी
चाहत चाँदनी की चाँद को चमकने पर मजबूर करती है।
मौत आदमी की आदमी को जीने पर मजबूर करती है
बेहतरीन लव शायरी
चली जाने दो उसे किसी ओर कि बाहों मे ।। इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई, वो किसी ओर कि क्या होगी ।
बेहतरीन लव शायरी
चली आती है... तेरी याद
मेरे जहन में अक्सर !
तुझे हो ना हो तेरी यादो को
जरूर मुझसे मोहब्बत है !!
बेहतरीन लव शायरी
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे..
बेहतरीन लव शायरी
गलत फ़हमियों से भी ख़त्म हो जाते है रिश्ते…
हमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता
बेहतरीन लव शायरी
गम-ए-दिल सुनाने को जी चाहता है,
तुम्हे आजमाने को जी चाहता है,,
सुना है जब से के बहुत दूर हो तुम,,,
बहुत दूर जाने को जी चाहता है..
..
उन्हें हमसे कोई शिकायत नही है,
यूं ही रूठ जाने को जी चाहता है,
दुआ दे की वो हमसे सो बार रूठे,,
हमारा हर बार मनाने को जी चाहता है...
बेहतरीन लव शायरी
गम की नजर से देखिए, दिल के असर से देखिए है अश्क भी एक लाल रंग, खूने-जिगर से देखिए तैराक भी कितने यहाँ प्यासे ही मर गए संसार की नदी में भी जरा निकल के देखिए खुशबू से भींग जाएगी, नाज़ुक सी उंगलियाँ मेरे दिए गुलाब को आप मसल के देखिए ये हुस्न देखकर ही तो वो चाँद परेशान है वो जल रहा है आपसे, अपने ही छत से देखिए
बेहतरीन लव शायरी
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये |
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये ||
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये |
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये ||
बेहतरीन लव शायरी
खोता गया, खोता गया, सब कुछ मेरा खोता गया
होता गया, होता गया, तूने चाहा जो होता गया
बेहतरीन लव शायरी
खुशी मिलन की है क्यूँ ना झूम जाउ मैं
कोई गीत मिलन का क्यूँ ना आज गुन्गुनाउ मैं
और दर्द इस बात का की तुम मेरे नही हो सकते अब
तुम ही कहो इस हालत में कैसे संभाल पाउ मैं
बेहतरीन लव शायरी
खुदा अगर मेरी आखिरी
ख्वाहिश पूछे
तो तेरी हँसी मांग लूँ
आखिरी दुआ पूछे
तो तेरे लिये खुशी मांग लूँ
दुबारा जनम दे
तो पहले मैं तेरा प्यार मांग लूँ . .
बेहतरीन लव शायरी
खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है |
बेहतरीन लव शायरी
खफा रहने का शौक भी
पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम ज़िंदा
अच्छे नहीं लगते….. ❤❤
बेहतरीन लव शायरी
क्यों "पागल" बना "फिरता" है उन "पंछियों" के पीछे
जिनको हर "दरख़्त" पर "आशियाना" बनाने की "ख्वाहिश" है"
बेहतरीन लव शायरी
क्यूँ हम किसी के ख़यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है.....
कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है.....
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है
बेहतरीन लव शायरी
क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जाएगी, दिल में प्यार भर के मुह मोड़ जाएगी,
ऐ बेवफा तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना कभी चैन की साँस ना ले पायेगी.
बेहतरीन लव शायरी
क्या उम्मीद करें हम उनसे...
जिन को वफा मालूम नहीं...
गम देना मालूम है... मगर...
गम की दवा मालूम नहीं...
बेहतरीन लव शायरी
कौनसा ज़ख़्म था जो ताज़ा ना था,
इतना गम मिलेगा अंदाज़ा ना था,
आप की झील सी आँखों का क्या कसूर,
डूबने वाले को ही गहराई का अंदाज़ा ना था.
बेहतरीन लव शायरी
कोशिश के बावजूद भी जो पूरी न हो सके ,.,
हाँ ..! तेरा नाम भीं उन्हीं ख्वाइशों में से है ,.,!!
बेहतरीन लव शायरी
कोई हालात नही समझता ,
तो कोई जज्बात नही समझता.. कोई कोरा पन्ना पढ़ लेता है ,
तो कोई
पूरी किताब नही समझता
बेहतरीन लव शायरी
कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;
ये देगी उतना ही जितना
लिख दिया खुदा ने;
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है।
बेहतरीन लव शायरी
कोई अछी सी सज़ा दो मुझको
चलो भुला दो मुझको.
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाए मुझको
दिल की गहराइयों से दुआ दो मुझको…
बेहतरीन लव शायरी
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का;
वो क्या समझे दर्द आंखों की इस नमी का;
उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि;
उन्हे अब एहसास ही नहीं हमारी कमी का।
बेहतरीन लव शायरी
के तुम नाराज़ हो जाओ,
रूठो, या ख़फा हो जाओ
पर बात इतनी भी ना बिगड़े
के तुम जुदा हो जाओ"
बेहतरीन लव शायरी
कुबूल हमने कर लिया आज प्यार का पैगाम,
होगा सो देखा जायेगा आज इश्क़ का अंजाम.
बेहतरीन लव शायरी
कुछ लोगों को क्या खूब खुशियाँ मिलती है,
प्यासे को पानी तक नहीं और समुन्दर में नदियाँ मिलती है !!
बेहतरीन लव शायरी
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो दोस्त ,
वरना मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो सभी करते है .
बेहतरीन लव शायरी
किसी ने मुझसे पूछा
कि तुम उसे पाने के लिए किस हद तक जा सकते हो......?
मैंने मुस्कुरा के कहा
“अगर हदे पार करनी होती, तो उसे कब का पा लिया होता.
बेहतरीन लव शायरी
किसी के लिये किसी.....की अहमियत खास होती है,
एक के दिल की चाबी ..... हमेशा दूसरे के पास होती
है !!
बेहतरीन लव शायरी
किसी की चाहत मे इतने पागल ना हो,
हो सकता हे वो तुम्हारी मंज़िल ना हो,
उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझो,
कहीं ये मुस्कुराना उसकी आदत ना हो…!!!
बेहतरीन लव शायरी
किसी का हाथ लेकर हाथ मे जब तुम मिले हमसे,
तो कैसे टूट के बिखरा था मेरा मन आँखो मे,
ना समझो चुप है तो तुमसे कोई शिकवा नही बाकी,
हम अपने दर्द की नही रखते कोई पहचान आँखो मे,
बेहतरीन लव शायरी
किताब-ए-इश्क़ लिखने की मुझे फुर्सत नही,,,,,,
अभी बे-वफाई पर मेरी तफ्तीश जारी है !❤
बेहतरीन लव शायरी
कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो तुम
पर मैं जानता हूं .
असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है
बेहतरीन लव शायरी
कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है , प्यास बुझती नही बरसात गुज़र जाती है, अपनी यादों से कह दो न आया करें, नींद आती नही और रात गुज़र जाती है.
बेहतरीन लव शायरी
कितनी जल्दी थी उसको रूठ जाने की,
आवाज़ तक न सुनी दिल के टूट जाने की
बेहतरीन लव शायरी
कितनी अजीब बात है की --
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं,
और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं....
बेहतरीन लव शायरी
कितना वाकिफ थी
वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी,
और मैं हार जाता था..
बेहतरीन लव शायरी
काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता, उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ लिया होता |
बेहतरीन लव शायरी
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच;
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच;
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर;
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।☝
बेहतरीन लव शायरी
कांटो से बच बच के चलता रहा उम्र भर
क्या खबर
थी की चोट एक फूल से लग
जायेगी...
बेहतरीन लव शायरी
काँच का तोहफा ना देना कभी,
.
रूठकर लोग तोड दिया करते है,
.
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
.
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है....!!
💔💔💔💔💔💔
बेहतरीन लव शायरी
कल रात ख्वाब में उसकी तस्वीर बना डाली
दिल को इतनी अच्छी लगी के सीने से लगा डाली
जब हुआ खौफ कि कोई चुरा ना ले
तो इतना रोया कि अपने आंसुओं से ही मिटा डाली
बेहतरीन लव शायरी
कल तक उड़ती थी जो मुँह तक, आज पैरों से लिपट गई...
चंद बूँदे क्या बरसी बरसात की,
धूल की फ़ितरत ही बदल गई।
बेहतरीन लव शायरी
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी
बेहतरीन लव शायरी
कभी दूर जा के रोये कभी पास आके रोये;
हमें रुलाने वाले हमें रुला के रोये;
मरने को तो मरते हैं सभी यारों;
पर मरने का तो मजा ही तब है;
जो दुश्मन भी जनाजे पे आ के रोये।
बेहतरीन लव शायरी
कभी थकन के असर का पता नहीं चलता
वो साथ हो तो सफ़र का पता नहीं चलता
वही हुआ कि मैं आँखों में उसकी डूब गया
वो कह रहा था भँवर का पता नहीं चलता
उलझ के रह गया सैलाब कुर्रए-दिल से
नहीं तो दीदा-ए-तर का पता नहीं चलता
उसे भी खिड़कियाँ खोले ज़माना बीत गया
मुझे भी शामो-सहर का पता नहीं चलता
ये मंसबो का इलाक़ा है इसलिए शायद
किसी के नाम से घर का पता नहीं चलता
बेहतरीन लव शायरी
कभी तू ने भी मुझे याद किया होगा, मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की है...
जिन में हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें, मैंने उन अल्फाज से मोहब्बत की है...
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से, मैंने उन जज्बात से मोहब्बत की है...
तुझ से मिलना तो अब एक ख्वाब लगता है, इसलिए मैंने तेरे इंतजार
से मोहब्बत की है...
बेहतरीन लव शायरी
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था;
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था;
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है;
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था।
बेहतरीन लव शायरी
कभी इनका हुआ हूं मै,
कभी उनका हुआ हूं मै
खुद के लिए कोशिश नहीं की,
मगर सबका हुआ हूं मै
मेरी हस्ती बहुत छोटी, मेरा रूतबा नही कुछ भी
लेकिन डूबते के लिए सदा तिनका हुआ हू मै !!!!
बेहतरीन लव शायरी
कदर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते हैं...
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!
बेहतरीन लव शायरी
ऐ इश्क़ ! जन्नत नसीब न होगी तुझे !!
बड़े मासूम लोगों को तूने बरबाद किया है...!!!
बेहतरीन लव शायरी
एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें.. बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें.. सारा ज़माना रूठ गया हम से.. जो कभी ना रूठे, ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें.
बेहतरीन लव शायरी
एक राज की बात बताऊ ,,
,,
दोस्तो तुम्हे,,
,,,
की प्यार जितना गहरा होता है ना ,,,,
उतने ही उसके
ना पुरे होने की सम्भावना होती है,,,
बेहतरीन लव शायरी
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…
बेहतरीन लव शायरी
एक दिन शिकायत तुम्हें वक्त और ज़माने से नहीं खुद से होगी...कि मोहब्बत सामने थी और तुम दुनिया में उलझे रहें......!!
बेहतरीन लव शायरी
एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं ज़िंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी
बेहतरीन लव शायरी
एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं
कुछ अपना उसको समझ कर सब राज़ बता बैठे हैं
फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं
वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं
बेहतरीन लव शायरी
एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के
दरम्यां,
वो मुझे जीने नही देती… और मै उन्हे मरने नही
देता..!!
बेहतरीन लव शायरी
एक अजनबी से बात क्या की कयामत हो गयी,
सारे शहर को इस बात की खबर हो गयी,
क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल को,
दोस्ती का इरादा था और महोब्बत हो गयी..।।
बेहतरीन लव शायरी
उसे मैं दिल में रख लेता,
अगर होता यह बस में मेरे,
उसे सब देखते हैं,
मुझसे यह देखा नहीं जाता |
बेहतरीन लव शायरी
उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी,
मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी,
मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना,
उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी.
बेहतरीन लव शायरी
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी😒😒😒
बेहतरीन लव शायरी
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है;
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है;
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी;
हमसफर उनका कोई और होता है!
बेहतरीन लव शायरी
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
बेहतरीन लव शायरी
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।
बेहतरीन लव शायरी
उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं;
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं;
सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन;
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।
बेहतरीन लव शायरी
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
बेहतरीन लव शायरी
उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है
परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है
मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ
मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है
कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को
वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है
बेहतरीन लव शायरी
इस बहते दर्द को मत रोको;
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की;
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी;
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की।
बेहतरीन लव शायरी
इस नाचीज दिल की गुस्ताखी तो देखो,
.
चला है चाँद से इश्क को इज़हार करने,
.
जिसकी रोशनी से रोश्न है पूरी दुनियाँ,
.
इसी को चला है प्यार की रोशनी देने....!!
-----------------
बेहतरीन लव शायरी
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ;
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ;
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश;
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ
बेहतरीन लव शायरी
इक्कीसवी सदीमें प्यार फेशन बन गया
अहसासों का समुन्दर खाराहो गया
अब तो मौहल्ले के नाले में भी प्यार का गीत हैं
जाने किस गहराई में सच्चा प्यार दफ़न हो गया......
बेहतरीन लव शायरी
इक परिंदे का दर्द भरा अफसाना था
टूटे थे पंख मगर उडते हुए जाना था
तुफान तो वो झेल गया पर हुआ अफसोस
वही डाल टूट गई जिस पर उसका आशियाना था
बेहतरीन लव शायरी
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की……!!
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है…!!
बेहतरीन लव शायरी
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी..
बेहतरीन लव शायरी
आपकी मोहब्बत को सलाम किया है
ज़िंदगी का हर अंदाज़ आपके नाम किया है
माँग लो रब से आज कुछ भी हमसे
हमने हर मन्नत आपके नाम किया है
बेहतरीन लव शायरी
आदमियत पर मुझे अब असर अच्छा नहीं लगता....
तअज्जुब है तुझे मिटटी का घर अच्छा नही लगता....😰
बेहतरीन लव शायरी
आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,
कुछ को भूला दिया, कुछ को माफ़ किया...!!!
बेहतरीन लव शायरी
आज बदल गए है वो भी
तभी तो .....
मेरे सामने है गैरों से
नजर मिलाकर मुस्कुरा दिए|💔💔
बेहतरीन लव शायरी
आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर;
दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर;
रोये इस कदर तेरी याद में;
कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर।
बेहतरीन लव शायरी
आज दिल उदास नहीं,
अहसास है तू पास नहीं.
लब हस्ते हैं मेरे,
झूट हैं या सच कोई सवाल नहीं.,.,!!!
बेहतरीन लव शायरी
आज आपके प्यार में कमी देखी;
चाँद की चांदनी में कुछ नमी देखी;
उदास होकर लौट आए हम;
जब महफ़िल आपकी गैरों से सजी देखी।
बेहतरीन लव शायरी
आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!
हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।
बेहतरीन लव शायरी
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है
बेहतरीन लव शायरी
आँसुओं की कीमत जान गए हैं हम
जब तक थे साथ ना था कोई गम
उसके करवट बदलते ही अहसास हो गया
एक अनमोल खजाना आज हाथों से छूट गया.....
बेहतरीन लव शायरी
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा
बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा
जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा
बेहतरीन लव शायरी
आँखों में रहा दिल में उतर कर ना देखा;
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर ना देखा;
पत्थर मुझे कहता है मुझे चाहने वाला;
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर ना देखा।
बेहतरीन लव शायरी
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
बेहतरीन लव शायरी
अय खुदा बस इतनी सी दुआ है तुझसे.....
जिस दिन मै हार जाऊ तो जितने वाले से ज्यादा चर्चा पाऊ
हर बाजी हार कर भी उस हार का मज़ा जीत से भी ज्यादा पाऊ......
बेहतरीन लव शायरी
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
बेहतरीन लव शायरी
अब इस से भी बढ़कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगा...
❤💖💞❣
जब रिहाई का वक्त आया तो पिंजरे से मोहब्बत हो चुकी थी...!
बेहतरीन लव शायरी
अब आँसुओं को आँखों मे सजाना होगा
चिराग बुझ गये हैं खुद को जलाना होगा
वादे तोड़ के मुस्कुराते हैं आप
देखना एक दिन आपको भी पछताना होगा
बेहतरीन लव शायरी
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ तुम्हे
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते !!
बेहतरीन लव शायरी
अपनी ज़िंदगी भी उस
चाँद की तरह हो गई हे।।
जो खूबसूरत तो हे।।
पर हे अकेला।।
बेहतरीन लव शायरी
अजीब खेल मुकद्दर ने हमसे खेला है
अकेला कल भी था दिल आज भी अकेला है!!
ऐ ज़िन्दगी ! मैं बहुत खुश हूँ तेरी रुखसत पर
मुझे पता है तुझे कैसे कैसे झेला है!!
चहल पहल है बहुत ज्यादा आसमान पे आज
सितारे हैं या कोई जुगनुओं का मेला है!!
चलो खुदा के यहाँ उम्र अब गुजारेंगे
यहाँ तो ज़िन्दगी और मौत का झमेला है!!
खुदा से जिसके लिए हम दुआएँ करते रहे
उसी ने मौत की जानिब हमे धकेला है!!
तुम्हारी याद है या मौसमों की खुशबू है
फिज़ा ने चारों तरफ रंग सा उड़ेला है!!
ख़ुशी ख़ुशी उन्हें रुखसत तो कर दिया हमने
हमारी आँखों में अब आँसुओं का रेला है!!
बेहतरीन लव शायरी
अच्छा है किसी और दर्शन से जुड़ी है
दुनिया की माँग वैसे भी घाटे से जुड़ी है,
बाहर कोई तमाशा है गली में
हर आंख जो खिड़की के संकेत से जुड़ी है,
मैं इसलिए दुनिया पर भरोसा नहीं करता
मिट्टी की यह दीवार गारे से जुड़ी है,
यह नावों वाले तो योनि ही भयभीत हैं
नदी तो हर मौज किनारे से जुड़ी है,
हर दिन किसी सूरज का पीछा में है गोखर
हर रात किसी सितारे से जुड़ी है...!!!
बेहतरीन लव शायरी
अगर ज़िद्द तुम्हारी रुठने की है;
तो हमारी ज़िद्द भी तुम्हें मनाने की है;
तुम लाख कोशिश करो हमसे दूर जाने की;
हमारी कोशिश बस ये दूरियां मिटाने की है।
बेहतरीन लव शायरी
अगर वो मांगते हम जान भी दे देते,
मगर उनके इरादे तो कुछ और ही थे,
मांगी तो प्यार की हर निशानी वापिस मांगी,
मगर देते वक़्त तो उनके वादे कुछ और ही थे |
बेहतरीन लव शायरी
अगर फुर्सत के लम्हों मे तुम मुझे याद करते हो तो अब मत करना,
क्योकि मे तन्हा जरूर हुँ मगर फिजूल बिल्कुल नही..
बेहतरीन लव शायरी
अगर कुछ सीखना ही है;
तो आँखों को पढ़ना सीख लो;
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो;
हजारों निकाल लेते है।
बेहतरीन लव शायरी
अगर कभी लगे की ...तुम अपनी बातें किसी को समझा नहीँ पा रहे हो ...तो समझ लो ...की वो इंसान तुम्हारी बातें समझना ही नहीँ चाहता ...
बेहतरीन लव शायरी
- मौत ने पुछा- मैं आऊँगी तो स्वागत करोगे कैसे..
.
मैंने कहा - राह में फूल बिछाकर पूछुंगा ....
कि आने में इतनी देर कैसे ?
बेहतरीन लव शायरी
"हाथों की लकीरों मैं किस्मत होती है
मिलना और भूल जाना लोगो की फितरत होती है,
बिखरता तो हर कोई है दर्द में,
मगर गम भुलाना इंसान की जरुरत होती है."
बेहतरीन लव शायरी
"हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है.."
बेहतरीन लव शायरी
"हम रिश्तों को और अधिक बेहतरीन बना सकते है!
"अपनी सोच में छोटा सा बदलाव करके!
"कि सामने वाला गलत नही है!
"सिर्फ हमारी उम्मीद से थोड़ा अलग हैं !!!
बेहतरीन लव शायरी
"सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको ."
बेहतरीन लव शायरी
"वो हमारा इमतिहान क्या लेगी,
मिलेगी नजरों से नजर तो नजर झुका लेगी,
उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना,
वो नादान है दोस्तो अपना हाथ जला लेगी।"
बेहतरीन लव शायरी
"वो कहते है कि उन पर कोई ग़ज़ल लिखूं,
मैं एक ग़ज़ल पर कैसे दूसरी ग़ज़ल लिखूं !"
बेहतरीन लव शायरी
"लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए...."
बेहतरीन लव शायरी
"लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं."
बेहतरीन लव शायरी
"याद किसी को करना यह बात नही जताने की,
दिल पर चोट देना आदत है जमाने की,
हम आप को याद बिल्कुल नही करते,
क्यूँ की याद करना एक निशानी है भूल जाने की."
बेहतरीन लव शायरी
"मुद्तों के बाद उसको किसी के साथ खुश देखा तो एहसास हुआ ....
.
काश की उसको बहुत पहले ही छोड़ दिया होता ...
बेहतरीन लव शायरी
"माना की आपसे रोज मुलाक़ात नहीं होती,
आमने-सामने कभी बात नहीं होती,
मगर हर सुबह आपको दिलसे याद कर लेते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती."
बेहतरीन लव शायरी
"बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.."
बेहतरीन लव शायरी
"बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर, रात भर नही सोते तेरी याद मे अक्सर, जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के, हम टूट के रोते हे तेरी याद मे अक्सर"
बेहतरीन लव शायरी
"बड़ी बेपरवाह सी हो गई है
ख़ुशियाँ आजकल,
कब आयें ....
कब चली जाएँ
पता ही नही चलता..!"
बेहतरीन लव शायरी
"प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.."
बेहतरीन लव शायरी
"नाराज़गी को कुछ देर चुप रह कर
मिटा लिया करो,,,,
ग़लतियों पर बात करने से
रिश्ते उलझ जाते हैं..... !!! "
बेहतरीन लव शायरी
"नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको."
बेहतरीन लव शायरी
"दोस्ती सिर्फ जज्बात नहीं होती
कुछ तो ख्याल आया होगा खुदा को
वरना
यूं ही आपकी हमसे मुलाकात न होती."
बेहतरीन लव शायरी
"दूर तक तन्हाई का सफर हैं,
न कोई साथी न हमसफर हैं,
चलते हैं दिल के सहारे ये सोच कर,
की अगले ही मोड़ पे खुशियों का सहर हैं."
बेहतरीन लव शायरी
"दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया."
बेहतरीन लव शायरी
"तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता."
बेहतरीन लव शायरी
"तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता'...
बेहतरीन लव शायरी
"तुझे याद करना, न करना अब मेरे बस में कहाँ.,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की.."
बेहतरीन लव शायरी
"ठोकरें खा कर भी ना संभले
तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो
अपना फर्ज़ निभा ही दिया..."
बेहतरीन लव शायरी
"जिन्हेँ सिखाया था कभी, हँसना सौ सौ बार।
वही आज देते हमेँ, एक मुस्कान उधार।।"
बेहतरीन लव शायरी
"जलते हुए दिल को और मत जलाना,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है,
मरे हुए इंसान को और मत मारना."
बेहतरीन लव शायरी
"जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ,
मिलने की उमंग बहुत होती है,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ।"
बेहतरीन लव शायरी
"गहरी थी रात लेकिन हम खोये नही...
दर्द बहुत था दिल में लेकिन हम रोये नही....
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे....
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोये नही..."
बेहतरीन लव शायरी
"कुछ लोगों को लगता है की उनकी चालाकियां मुझे समझ नही आती,
मै बड़ी ख़ामोशी से देखता हूँ उनको अपनी नजरो से गिरते हुऐ।"!!!!!
बेहतरीन लव शायरी
"कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है."
बेहतरीन लव शायरी
"किस्मत पर एतबार किसको हैं ,
मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं,
कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त,
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं."
बेहतरीन लव शायरी
"किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है"
बेहतरीन लव शायरी
"कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्या देखे,
उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है."
बेहतरीन लव शायरी
"कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है."
बेहतरीन लव शायरी
"काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता."
बेहतरीन लव शायरी
"करोडों देकर भी कोई किसी को खरीद नहीं सकता..
और कोई बेदाम रह कर भी बिक जाता है..!"
बेहतरीन लव शायरी
"एक अजीब दास्तान है मेरे अफसाने की..
मैने पल पल कोशिश उसके की पास जाने की,
किस्मत थी मेरी या साजिश थी ज़माने की,
दूर हुई मुझसे इतना जितनी उमीद थी करीब आने की."
बेहतरीन लव शायरी
"उसके इंतजार के मारे है हम..
बस उसकी यादों के सहारे है हम...
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब?
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम."
बेहतरीन लव शायरी
"उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता."
बेहतरीन लव शायरी
"उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है जैसे कोई भूल रहा हो मुझे किसी और की खातिर.....
बेहतरीन लव शायरी
"इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है,
फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती?
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर,
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती.."
बेहतरीन लव शायरी
"इस कदर हम यार को मनानॆ निकलॆ,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकलॆ,
जब भी उसॆ दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसकॆ होंठों से वक्त ना होनॆ के बहानॆ निकलॆ ..."
बेहतरीन लव शायरी
"आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,
सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,
सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा,
भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है."
बेहतरीन लव शायरी
"आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते है,
हरपाल आपकी फर्याद करते है,
रोज़ खत लिखते है कार्टून नेटवर्क को,
आप को दिखाने की माँग करते है."
बेहतरीन लव शायरी
"आँखों से आँखों का मेल जब होता है,
दिल में एक चाहत सी जाग उठती है,
रात को सपनो में उसका चेहरा होता है,
ज़िन्दगी भी खूबसूरत अफसाना लगती है."
बेहतरीन लव शायरी
" एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर,
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर,
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ,
एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर ...."
Comments
Post a comment